
सिंकफील्ड शतरंज कप 2018 - ड्रॉ रहा कार्लसन और आनंद का मुक़ाबला
22/08/2018 -आनंद और कार्लसन के बीच होने वाला कोई भी मुक़ाबला भारत ही नहीं दुनिया भर में आकर्षण का केंद्र होता है तो जब ग्रांड चैस टूर के सिंकफील्ड कप में उनके बीच अमेरिका के सेंट लुईस में मुक़ाबला खेला गया तब भी सबकी नजरे इस मुक़ाबले में लगी थी और मैच हुआ भी बेहद रोमांचक और कई बार ऐसा लगा की शायद मैच को कोई परिणाम आएगा । कार्लसन नें एक बार दिखाया की वह किसी भी ओपनिंग में जान डाल सकते है तो आनंद नें अपने अनुभव से स्थिति को हमेशा बेहतर ढंग से सम्हाला । और कहना होगा की भले ही आनंद नें इस टूर्नामेंट में अब तक कोई भी जीत दर्ज ना की हो पर फिलहाल उनके खेल को भेद पाना किसी के लिए संभव नहीं हुआ है । एक अन्य मुक़ाबले में नाकामुरा को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा एक समय मजबूत नजर आ रहे नाकामुरा को हमवतन करूआना नें बेहतरीन एंडगेम का परिचय देते हुए पराजित किया । तीन अन्य मुकाबलों में भी कोई परिणाम सामने नहीं आया । पढे यह लेख ।