फीडे पहली बार आयोजित करेगा बच्चो का विश्व कप
06/01/2024 -विश्व शतरंज संघ नें एक नवीन कदम में, युवा शतरंज खिलाड़ियों के लिए पहला फीडे विश्व कप 22 जून से 3 जुलाई, 2024 तक जॉर्जिया में आयोजित करने का निर्णय लिया है । इस बारे में बयान जारी करते हुए शतरंज की वैश्विक संस्था फीडे नें कहा की “इस नए आयोजन का उद्देश्य एक संशोधित प्रणाली के साथ युवा शतरंज परिदृश्य को फिर से परिभाषित करना और युवा शतरंज खिलाड़ियों के लिए अधिक अवसर प्रदान करना है” । फीडे का यह कदम भारत जैसे प्रतिभा सम्पन्न देशो के लिए एक अच्छा अवसर साबित होगा जहां युवा प्रतिभाओं की एक पूरी पीढ़ी हर साल तैयार हो रही है । इसके अलावा हर वर्ष होने वाले फीडे विश्व यूथ चैंपियनशिप भी हमेशा की तरह आयोजित की जाएगी । पढे यह लेख Photo : Anna Shtourman