CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

चैसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप : एक मजबूत भविष्य की शुरुआत

06/04/2023 -

शतरंज के खेल में हर कोई अपने खेल को बेहतर करना चाहता है , इस खेल को प्यार करने वाले किसी ना किसी तरीके से अपने खेल  में और सुधार करने के लिए प्रयास करते रहते है ,कोई लगातार टूर्नामेंट खेलता रहता है तो कोई किताबों को अपना सहयोगी बना लेता है ,कोई सॉफ्टवेयर या आधुनिक ऑनलाइन विडियो की मदद से अपने ज्ञान को बढ़ा रहा है , लेकिन शतरंज में आगे बढ्ने के लिए उचित और सही प्रशिक्षण हर दौर की तरह इस दौर में भी बेहद महत्वपूर्ण है और आज भी लोग इस "सही" की खोज में लगे रहते है ,जहां से उन्हे कुछ ऐसा ज्ञान मिले जो वाकई उनके खेल को एक नयी दिशा दे सके , चेसबेस इंडिया नें इसी दिशा में एक बेहद महत्वपूर्ण कदम उठाया जब मार्च माह में हमने भोपाल में चेसबेस इंडिया अकादमी की शुरुआत एक ट्रेनिंग कैंप के साथ की । भारत के अलग अलग राज्यो से कुल 11 खिलाड़ियों नें इस कैंप में भाग लिया ,आइये जुड़े हमारे साथ इस यात्रा में और जाने कैसा रहा हमारा और प्रतिभागियों का अनुभव !

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

रेकेवेक ओपन में तीसरे स्थान पर रहे अभिजीत गुप्ता

05/04/2023 -

प्रतिष्ठित रेकेवेक इंटरनेशनल शतरंज के 38वें संस्करण का खिताब स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस नें जीत लिया है जबकि भारत के अभिजीत गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे है । रेकेवेक ओपन इंटरनेशनल शतरंज की शुरुआत 1964 में हुई थी और तब यह एक राउंड रॉबिन टूर्नामेंट के तौर पर आयोजित हुआ था जिसे मिखाइल ताल नें जीता था अब यह एक वार्षिक शतरंज टूर्नामेंट है जो आइसलैंड की राजधानी रेकेवेक में आयोजित होता है और  अब स्विस प्रणाली के साथ खेला जाता है, जबकि 1964 से 1980 तक और 1992 में यह एक राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट था। प्रतियोगिता में भारत से कुल 19 खिलाड़ियों नें भाग लिया था । 

मेयर कप इंदौर ओपन : अरोण्यक ,दीपसेन और नितीश सयुंक्त बढ़त पर

04/04/2023 -

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पहली बार हो रहे मेयर कप इंदौर इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज की शुरुआत बड़े उलटफेर के साथ हुई और पहले दो राउंड में हो शीर्ष 3 वरीय खिलाड़ियों में से दो को पराजय का सामना करना पड़ा हालांकि अब तक प्रतियोगिता में चार राउंड खेले जा चुके है और तीन भारतीय खिलाड़ी ग्रांड मास्टर दीपसेन गुप्ता और इंटरनेशनल मास्टर अरोण्यक घोष और नितीश बेरुलकर और उज्बेकिस्तान के डी मारत के साथ अपने लगातार चार मैच जीतकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है ।  33 लाख रुपेय पुरुष्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट में 9 देशो के 217 खिलाड़ी भाग ले रहे है। पढे यह लेख 

चीन की लेई टिंगजी बनी फीडे कैंडिडैट विजेता

03/04/2023 -

अगली विश्व महिला विश्व शतरंज चैम्पियन भी चीन से होगी यह बात तो पहले ही तय हो गयी थी पर अब विश्व चैंपियनशिप किन दो खिलाड़ियों के बीच होगी यह भी तय हो गया है । मौजूदा विश्व महिला शतरंज चैम्पियन चीन की ज़ू वेंजून को अब चीन की लेई टिंगजी चुनौती देंगी । लेई नें फीडे महिला कैंडिडैट के फाइनल में हमवतन तान ज़्होंगाई को 3.5-1.5 से पराजित करते हुए विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है । अब विश्व चैंपियनशिप में दोनों महिला शतरंज खिलाड़ी जुलाई में मुक़ाबला खेलेंगी । पढे यह लेख 

दिल्ली फीडे महिला ग्रां प्री : बीबीसारा की चौंथी जीत

01/04/2023 -

नई दिल्ली में चल रही फीडे महिला ग्रां प्री सीरीज के तीसरी प्रतियोगिता में 6 राउंड के बाद कजाकिस्तान की बीबीसारा अस्सुबाएवा और चीन की जू जिनर 4 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रही है जबकि भारत की कोनेरु हम्पी , रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना और पोलिना शुवालोवा 3.5 अंक बनाकर उनके ठीक पीछे चल रही है अब जबकि सिर्फ 5 राउंड बाकी रह गए है आने वाले राउंड में विजेता बनने की जंग और रोचक होती जाएगी । खैर राउंड 6 में एक बार फिर कजाकिस्तान की बीबीसारा अस्सुबाएवा नें प्रभावित करते हुए प्रतियोगिता में चौंथी जीत दर्ज कर अपनी शानदार लय का परिचय दिया । Photo: FIDE/Ismael Nieto पढे यह लेख ..

अरविंद चितांबरम नें जीता दिल्ली ओपन 2023

31/03/2023 -

भारत के ग्रांड मास्टर अरविंद चितांबरम नें अंतिम तीन राउंड में लगातार तीन जीत के साथ बेहद शानदार अंदाज में दिल्ली ओपन 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया और इसके साथ ही इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार लगातार तीन संस्करण  भारतीय खिलाड़ियों के  नाम हो गए है वरना इससे पहले हमेशा दिल्ली ओपन में विदेशी खिलाड़ियों का ही दबदबा रहा है । इस जीत के साथ ही अरविंद नें अपनी फीडे रेटिंग में 15 महत्वपूर्ण अंक जोड़ते हुए 2650 के आंकड़े की ओर कदम बढ़ा दिये है । अंतिम राउंड में अरविंद नें पूर्व विजेता जॉर्जिया के लेवान को हारकर 9.5 अंको के साथ खिताब हासिल किया ।  जॉर्जिया के लूका पाइचादे 9 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे तो टॉप सीड सेथुरमन नें वापसी करते हुए बेहतर टाईब्रेक के आधार पर 8.5 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया । पढे यह लेख 

अरविंद और मुरजिन की टक्कर से निकल सकता है दिल्ली ओपन 2023 का विजेता

29/03/2023 -

दिल्ली ओपन इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है और 10 राउंड के इस टूर्नामेंट का आज नौवा और बेहद महत्वपूर्ण राउंड खेला जाएगा । भारत के ग्रांड मास्टर अरविंद चितांबरम के सामने रूस के युवा खिलाड़ी मुरजिन बोलोदर खेलेंगे । इस समय यह दोनों खिलाड़ी 7 जीत और 1 ड्रॉ के साथ 7.5 अंक बनाकर  सबसे आगे चल रहे है तो अगर अरविंद सफ़ेद मोहरो से इस मुक़ाबले को जीतते है तो वह ख़िताबी जीत के बेहद नजदीक पहुँच जाएँगे और यह बात इतनी है मुरजिन की जीत पर उन पर लागू होगी । 1075 खिलाड़ियों के बीच चल रहे टूर्नामेंट में आधा अंक भी बेहद महत्वपूर्ण बन चुका है । फोटो - आदित्य सुर रॉय , पढे यह लेख .....

दिल्ली ओपन 2023 R4 : दैविक नें लेवान को चौंकाया

26/03/2023 -

भारत के नई दिल्ली में चल रहे 20वें दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज में अब तक चार राउंड खेले जा चुके है और जहां एक और अधिकतर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी लगातार जीत दर्ज करते हुए आगे बढ़ रहे है तो कई बड़े ग्रांड मास्टर खिलाड़ियों को निचले वरीय खिलाड़ियों नें उलटफेर का शिकार बनाया है । चौंथे राउंड के बाद जहां एक ओर भारत के शीर्ष वरीय ग्रांड मास्टर एसपी सेथुरमन और ग्रांड मास्टर अरविंद चितांबरम नें लगातार चौंथी जीत दर्ज की तो तीसरे वरीय और पूर्व दिल्ली ओपन विजेता जॉर्जिया के ग्रांड मास्टर लेवान पंट्सूलिया को भारत के 1886 रेटिंग के खिलाड़ी दैविक वाधवन नें ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया । इस राउंड में तीन अन्य ग्रांड मास्टर भारत के जीए स्टेनी , दीपन चक्रवर्ती और उज़्बेक्सितान के डी मारत को भी निचले वरीय खिलाड़ियों नें आधा अंक बांटने पर मजबूर किया । फोटो - आदित्य सुर रॉय ..पढे यह लेख 

लियॉन नें किया कमाल ! 100% स्कोर से जीता हिट ओपन

25/03/2023 -

भारत के युवा ग्रांडमास्टर नित नए कारनामे करते रहते है ,इसी क्रम में भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर लियॉन ल्यूक मेन्दोंसा भी अब धीरे एक मजबूत ग्रांड मास्टर बनते जा रहे है और फिलहाल यूरोप में लगातार टूर्नामेंट जीतकर वह 2600 की ओर तेजी से बढ़ रहे है । लियॉन नें ताजा प्रदर्शन में बेहद खास अंदाज में स्लोवेनिया के हिट ओपन का खिताब जीता है । क्लासिकल ओपन में सभी के सभी 9 मैच जीतना रोज रोज नहीं होता है और साथ ही अगर दूसरे स्थान पर आए खिलाड़ी से आपका अंतर 2.5 अंको का हो तो यह अवसर और खास बन जाता है । लियॉन नें पूरे टूर्नामेंट में शानदार लय दिखाई और 3196 का प्रदर्शन करते हुए लाइव रेटिंग में 2584 अंको पर पहुँच गए है । पढे यह लेख 

20वां दिल्ली ओपन R1 : वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों की आसान जीत

24/03/2023 -

17 देशो के 1075 खिलाड़ियों की मौजूदगी में आखिरकार दिल्ली ओपन इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट 2023 का आगाज हो गया । दो दशक पहले  2003 में एक रेटिंग टूर्नामेंट के तौर पर शुरू हुए दिल्ली ओपन का यह 20वां संस्करण है ,दिल्ली ओपन भारतीय शतरंज इतिहास का सबसे लंबे समय तक चलने वाला और सबसे ज्यादा पुरस्कार राशि वाला ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट है । दिल्ली ओपन में इस बार सभी के लिए एक ही वर्ग रखा गया है । इस बार प्रतियोगिता में 19 ग्रांड मास्टर 17 इंटरनेशनल मास्टर समेत कुल 52 टाइटल खिलाड़ी खेल रहे है । टॉप सीड एसपी सेथुरमन समेत अरविंद चितांबरम ,लेवान पंट्सूलिया समेत सभी प्रमुख खिलाड़ियों नें पहले राउंड में आसान जीत से शुरुआत की है । पढे यह लेख । फोटो - आदित्य सुर रॉय 

दिल्ली ओपन 2023 : सेथुरमन होंगे टॉप सीड

22/03/2023 -

भारत के सबसे बड़े और लंबे समय से चल रहे प्रतिष्ठित दिल्ली ओपन इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज का आरंभ कल से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने जा रहा है । हालांकि इस बार यह प्रतियोगिता अपने बदले स्वरूप में आयोजित हो रही है और इसे तीन वर्गो की बजाय एक वर्ग में ही खेला जा रहा है । 16 देशो के करीब 1100 खिलाड़ी इसमें भाग लेने जा रहे है। प्रतियोगिता की पुरुष्कार राशि 45 लाख रुपेय है और भारत के ग्रांड मास्टर एसपी सेथुरमन को शीर्ष वरीयता दी गयी है ,जबकि अरविंद चितांबरम को दूसरी वरीयता मिली है । अन्य भारतीय प्रमुख खिलाड़ियों में रोहित ललित बाबू , स्टेनी जीए , नीलाश सहा और दीपन चक्रवर्ती पर भी सबकी निगाहे रहेंगी । पढे यह लेख 

वेदान्त भारद्वाज नें जीता द्वितीय खेलो चैस इंडिया रैपिड का खिताब

20/03/2023 -

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सम्पन्न हुए द्वितीय खेलो चैस इंडिया रैपिड टूर्नामेंट का खिताब भोपाल के ही 21 वर्षीय खिलाड़ी वेदान्त भारद्वाज नें अपने नाम कर लिया , वेदान्त नें सात राउंड में एक ड्रॉ और  जीत के साथ  6.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया । प्रतियोगिता का आयोजन रविवार 19 मार्च को भोपाल में किया गया था । चेसबेस इंडिया के दौरान "खेलो चैस इंडिया श्रंखला " के अंतर्गत यह भोपाल में चौंथा आयोजन था इसके पहले दिसंबर में एक सेमिनार , जनवरी में रैपिड टूर्नामेंट और मार्च की शुरुआत में एक ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट का आयोजन किया जा चुका है । इस बार चेसबेस इंडिया कैंप के भी सभी प्रतिभागियों नें इस टूर्नामेंट में भाग लिया और पुरुष्कार जीते । प्रतियोगिता में 6 अंक बनाकर नितिन रघुवंशी दूसरे तो प्रतीक चांदवानी तीसरे स्थान पर रहे । खेलो चैस तृतीय  रैपिड टूर्नामेंट अब जून माह में आयोजित किया जाएगा । पढे यह लेख 

खेलो चैस इंडिया रैपिड शतरंज टूर्नामेंट 19 मार्च को

15/03/2023 -

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में "खेलो चैस इंडिया " मुहिम के अंतर्गत शतरंज के आयोजन लगातार चल रहे है और इसी कड़ी में एक सेमिनार , एक रैपिड और एक ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट के बाद दूसरे रैपिड शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 19 मार्च को किया जाएगा । इस एकदिवसीय नॉन रटेड टूर्नामेंट में भोपाल के शीर्ष खिलाड़ियों के अलावा वर्तमान में चल रहे चैसबेस इंडिया कैंप के सभी प्रतिभागी भी भाग लेने जा रहे है । सात राउंड की यह प्रतियोगिता दिगंबर जैन धर्मशाला शाहपुरा भोपाल में रविवार सुबह 10 बजे से खेली जाएगी । पढे यह लेख 

अब नॉर्वे शतरंज में नजर आएंगे भारत के गुकेश

15/03/2023 -

ओलंपियाड व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश के लिए लगातार बड़े टूर्नामेंट के दरवाजे खुलने का सिलसिला जारी है और ताजा खबर के अनुसार उन्हे इस वर्ष दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित और मजबूत सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में से एक नॉर्वे शतरंज 2023 में खेलने का मौका मिलने जा रहा है । 2013 में कार्लसन के विश्व चैम्पियन बनने के ठीक पहले शुरू हुए इस टूर्नामेंट का इस बार 11वां संसकरण खेला जाएगा । भारत के लिए अब तक विश्वनाथन आनंद नें  6 बार और पेंटाला हरीकृष्णा नें 2 बार इस प्रतियोगिता में भाग लिया है । पढे यह लेख 

दिल्ली फीडे महिला ग्रां प्री : हम्पी ,हरिका ,वैशाली पर रहेगी नजर

13/03/2023 -

एक वर्ष पहले ही दुनिया के सबसे बड़े शतरंज आयोजन विश्व शतरंज ओलंपियाड का सफल आयोजन कर भारत विश्व स्तर पर अपनी आयोजक की छवि को पहले ही ऊंचाइयों पर ले जा चुका है और अब भारत पहली बार फीडे महिला ग्रां प्री का आयोजन देश की राजधानी दिल्ली में करने जा रहा है । फीडे महिला ग्रां प्री का आयोजन 25 मार्च से 5 अप्रैल के दौरान राउंड रॉबिन आधार पर खेली जाएगी । भारत की और से एक बार फिर से कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली पर सबकी नजरे रहेंगी तो वैशाली आर के लिए यह एक और मौका होगा विश्व स्तर पर खुद को साबित करने का । पढे यह लेख 

Contact Us