CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

अश्विन डेनियल नें जीता प्रथम खेलो चैस इंडिया रैपिड

24/01/2023 -

मध्य भारत में शतरंज को हर घर में पहुंचाने के उद्देश्य से भोपाल में आयोजित हुए प्रथम खेलो चैस इंडिया रैपिड शतरंज का खिताब मध्य प्रदेश के अश्विन डेनियल नें जीत लिया । 5 जीत और 2 ड्रॉ के साथ 6 बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर अश्विन चार खिलाड़ियों के बीच हुए टाई में पहले स्थान पर रहे । प्रतियोगिता का आयोजन मध्य प्रदेश के पहले राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी स्वर्गीय आर सत्यमूर्ति जी की याद में किया गया था ।  वेदान्त भारद्वाज , रवि पालसूले और राजीव सिंह परिहार क्रमशः दूसरे से चौंथे स्थान पर रहे । कोलम्बिया की महिला ग्रांड मास्टर बेतरीज़ फ़्रांकों परतियोगिता की एकमात्र विदेशी खिलाड़ी थी और वह 5.5 अंक बनाकर सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी रही । सात राउंड की इस प्रतियोगिता में कुल 14100 रुपेय के पुरुष्कार प्रदान किए गए । पढे यह लेख 

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

टाटा स्टील मास्टर्स : चार हार के बाद जीते गुकेश

23/01/2023 -

भारत के ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें टाटा स्टील मास्टर्स मे काफी खराब समय का सामना किया है और उन्हे 7 राउंड मे 4 हार का सामना करना पड़ा था पर गुकेश नें आखिरकार आठवे राउंड में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है ,उन्होने ईरान के परहम मघसूदलू को एक रोमांचक मुक़ाबले में पराजित करते हुए अपनी जीत हासिल की । मेगनस कार्लसन नें करूआना को मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की जबकि भारत के अन्य दो सितारे अर्जुन और प्रज्ञानंदा के लिए दिन अच्छा नहीं रहा और उन्हे क्रमशः जॉर्डन फॉरेस्ट और रिचर्ड रापोर्ट से हार का सामना करना पड़ा । अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक नें अरोनियन से ड्रॉ खेलते हुए अपनी एक अंक की बढ़त को बरकरार रखा है । पढे यह लेख  📸 Lennart Ootes & Jurriaan Hoefsmit

टाटा स्टील मास्टर्स :7 साल 7 माह बाद लगातार 2 बार हारे कार्लसन

20/01/2023 -

सात साल सात माह और 2 दिन पहले विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नॉर्वे शतरंज के पहले दो मुकाबलों मे लगातार को मुक़ाबले वेसेलीन टोपालोव और फबियानों करूआना से हार गए थे और अब टाटा स्टील 2023 मे एक बार फिर कार्लसन को लगातार दो क्लासिकल मुकाबलों मे हार का सामना करना पड़ा है । कार्लसन चौंथा राउंड अनीश गिरि से हार गए थे और अब पांचवें राउंड में उन्हे उज्बेकिस्तान के 18 वर्षीय अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक नें मात देते हुए प्रतियोगिता में एकल बढ़त बना ली है । एक दिन के विश्राम के बाद शुरू हुए मुक़ाबले में भारतीय खिलाड़ियों प्रज्ञानन्दा , अर्जुन एरिगासी और डी गुकेश नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले जबकि परहम मघसूदलू और लेवोन अरोनियन अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रहे । पढे यह लेख 📸 Lennart Ootes & Jurriaan Hoefsmit

खेलो चैस इंडिया रैपिड शतरंज - भोपाल में होगा आयोजन

19/01/2023 -

पिछले माह चेसबेस इंडिया नें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में "खेलो चैस इंडिया " अभियान की शुरुआत की थी और उसके पहले क्रम में हमने शतरंज पर एक व्याख्यान , एक ब्लाइंड फ़ोल्ड मुक़ाबला और एक साइमल शतरंज का आयोजन किया था और अब दूसरे आयोजन के तौर पर हम एक रैपिड शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहे है । रैपिड शतरंज टूर्नामेंट भोपाल ,मध्य प्रदेश के सबसे पहले  राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ियों में शुमार रहे पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी आर सत्यमूर्ति की याद में किया जाएगा । रेल्वे में कार्यरत रहे आर सत्यमूर्ति नें 1959 के राष्ट्रीय सीनियर शतरंज टूर्नामेंट में प्रदेश का नेत्तृत्व किया था और उस दौरान भोपाल में शतरंज को आगे बढ़ाने के लिए भी उन्होने प्रयास किए थे । सात राउंड का यह एक दिवसीय टूर्नामेंट 22 जनवरी रविवार को मीनालेश्वर मंदिर हाल में खेला जाएगा । और जानकारी के लिए पढे यह लेख 

टाटा स्टील मास्टर्स:R4: प्रज्ञानंदा ने रचा इतिहास,विश्व नंबर 2 डिंग को हराया तो 12 साल बाद कार्लसन से जीते अनीश

18/01/2023 -

टाटा स्टील मास्टर्स टूर्नामेंट 2023 का चौंथा राउंड अब तक के सबसे बड़े परिणाम लेकर आया । जहां एक और भारत के प्रज्ञानन्दा नें विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी चीन के डिंग लीरेन को पराजित करते हुए अपने खेल जीवन का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया तो दूसरी और नीदरलैंड के अनीश गिरि नें 12 वर्षो के बाद विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को पराजित करने मे सफलता प्राप्त की । तीसरी जीत उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक के नाम रही जिन्होने ईरान के परहम मघसूदलू को हराकर प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की । प्रज्ञानन्दा नें डिंग को हराकर ना सिर्फ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है बल्कि अब वह 2700 रेटिंग अंको से ज्यादा दूर नहीं है और उन्हे सिर्फ 8 रेटिंग अंको की जरूरत है । चौंथे राउंड में अर्जुन और गुकेश नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले। पढे यह लेख  📸 Lennart Ootes & Jurriaan Hoefsmit

टाटा स्टील मास्टर्स 2023 :R2: अनीश से हारे गुकेश

16/01/2023 -

टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के दूसरे राउंड में एक बार फिर दो मुकाबलों के परिणाम निकले जबकि पाँच बाज़ियाँ ड्रॉ पर समाप्त हुई , भारत के डी गुकेश के लिए दूसरा दिन लगातार दूसरी हार लेकर आया और इस बार उन्हे अनीश गिरि से पराजय का सामना करना पड़ा , पहले राउंड में गुकेश को डिंग लीरेन से हार का सामना करना पड़ा था । विश्व चैम्पियन और इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा बार जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले मेगनस कार्लसन भी दूसरे राउंड में अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रहे ,उन्होने जर्मनी के युवा खिलाड़ी विन्सेंट केमर को पराजित किया । भारतीय खिलाड़ियों में अर्जुन एरिगासी नें वेसली सो से तो प्रज्ञानन्दा नें लेवोन अरोनियन से अपनी बाजी ड्रा खेली । दो दिन के खेल के बाद कार्लसन , अनीश और अब्दुसत्तारोव 1.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है।  📸 Lennart Ootes & Jurriaan Hoefsmit

टाटा स्टील मास्टर्स 2023 का हुआ आगाज

15/01/2023 -

टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज 2023 का आगाज हो गया है , शतरंज के सबसे प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट में शामिल टाटा स्टील का यह 85वां संस्करण है , प्रतियोगिता के पहले राउंड की शुरुआत इस प्रतियोगिता को पाँच बात जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले पूर्व विश्व चैम्पियन और वर्तमान फीडे उपाध्यक्ष विश्वनाथन आनंद नें टूर्नामेंट के इतिहासिक घंटे को बजाकर की । पहले दिन के बाद चीन के डिंग लीरेन और उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक एक अंक बनाकर शुरुआती बढ़त पर चल रहे है । डिंग नें गुकेश को तो अब्दुसत्तारोव नें रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट को पराजित किया । पहले दिन अन्य सभी मुक़ाबले ड्रॉ पर समाप्त हुआ । दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों में अर्जुन ,प्रज्ञानन्दा और गुकेश क्रमशः वेसली सो ,लेवोन अरोनियन और अनीश गिरि से मुक़ाबला खेलेंगे । पढे यह लेख । Photo 📸 Lennart Ootes & Jurriaan Hoefsmit

फीडे सर्किट लीडरबोर्ड : भारत के प्रणेश एम सबसे आगे

12/01/2023 -

जैसा की हमने आपको दो दिन पहले ही बताया की विश्व शतरंज संघ नें आगामी 2024 कैंडिडैट टूर्नामेंट के लिए चयनित होने के तरीको में कुछ बड़े बदलाव किए है और उसी क्रम में फीडे ग्रांप्री से मिलने वाले स्थानो को बंद करते हुए हाइ लेवल इंटरनेशनल टूर्नामेंट ( HIT) से सीधे एक स्थान को शामिल करने का निर्णय लिया था , अब इसी क्रम में फीडे नें अपने पहले फीडे सर्किट टूर्नामेंट के परिणामों को शामिल किया है और इसलिए कुछ दिनो पहले रिल्टन कप जीतने वाले भारत के नवीन ग्रांड मास्टर एम प्रणेश फिलहाल इस सूची में शीर्ष पर पहुँच गए है । पढे या लेख 

कैसे बदला फीडे कैंडिडैट 2024 पहुँचने का रास्ता , फीडे ग्रां प्री का अब नहीं रहेगा महत्व

10/01/2023 -

मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन की अगली विश्व चैम्पियनशिप ना खेलने की घोषणा के बाद से यह तो तय हो गया है की अगला विश्व चैम्पियन अब यान नेपोमनिशी और डिंग लीरेन में से कोई एक होगा ! पर अब से दो दिन पहले फीडे काउंसिल नें आने वाली 2024 फीडे कैंडिडैट को लेकर कुछ बड़े बदलाव करते हुए  इसे बेहद रोचक बनाने का काम कर दिया है । आने वाले फीडे कैंडिडैट 2024 में चयनित होने के रास्ते में सबसे बड़ा  बदलाव फीडे ग्रां प्री को इस साइकल से अलग कर देना है । हिन्दी चेसबेस इंडिया के इस लेख से जाने की कैसे आने वाले समय में यह खिलाड़ियों को प्रभावित करेगा ! 

पदक जीतना मेरे लिए भी अप्रत्याशित- कोनेरु हम्पी

08/01/2023 -

भारत की महानतम महिला शतरंज खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी नें पिछले दिनो विश्व ब्लिट्ज शतरंज का रजत पदक जीतकर भारत को एक बार फिर समूचे विश्व के सामने गौरान्वित किया । विश्व रैपिड में इससे पहले हम्पी नें स्वर्ण और कांस्य पदक अपने नाम किए थे और अब विश्व ब्लिट्ज में पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गयी है । कोनेरु हम्पी की यह जीत वर्ष 2022 के समापन पर आई ,जहां एक और इसी वर्ष उन्हे शतरंज ओलंपियाड का पहला कांस्य पदक मिला तो दूसरी और फीडे कैंडिडैट और टाटा स्टील शतरंज जैसे टूर्नामेंट उनके लिए निराशा भी लेकर आए थे । हम्पी नें इस इंटरव्यू में चेसबेस इंडिया और पंजाब केसरी के लिए सयुंक्त तौर पर निकलेश जैन से बातचीत की पढे यह लेख 

दिव्या देशमुख फिर बनी नेशनल सीनियर चैम्पियन

06/01/2023 -

महिला ग्रांड मास्टर दिव्या देशमुख नें लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय महिला सीनियर शतरंज चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है । कोल्हापुर में कल खेले गए अंतिम राउंड में उन्होने पूर्व विजेता भक्ति कुलकर्णी को एक बेहद रोमांचक मुक़ाबले में पराजित करते हुए अपनी आधा अंक की बढ़त के चलते 9.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल कर लिया । मैरी एन गोम्स नें भी अंतिम राउंड में शानदार जीत दर्ज की और 9 अंक बनाकर उपविजेता के स्थान पर रही ,जबकि वन्तिका अग्रवाल को तीसरा स्थान हासिल हुआ । इसके साथ ही दिव्या कम से कम दो बार यह खिताब जीतने वाली इतिहास की ग्यारहवीं महिला खिलाड़ी बन गयी और 2011 के बाद से बने एक रोचक रिकॉर्ड को भी उन्होने कायम रखा , 2011 से मैरी नें 3 बार ,पद्मिनी राऊत ने 4 बार और भक्ति ने लगातार 2 बार यह खिताब लगातार अपने नाम किया था । पढे यह लेख 

क्या दिव्या जीतेंगी लगातार दूसरा राष्ट्रीय खिताब ?

04/01/2023 -

भारत की वर्तमान नेशनल महिला चैंपियन दिव्या देशमुख अपने खिताब को एक बार फिर हासिल करने के बेहद करीब पहुँच गयी है , महाराष्ट्र के कोल्हापुर में चल रही 48वीं राष्ट्रीय महिला शतरंज चैंपियनशिप में कुल  11 राउंड खेले जाने है और फिलहाल 10 राउंड के बाद दिव्या 8.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रही है । जबकि उनके ठीक पीछे दो पूर्व नेशनल चैम्पियन मेरी एन गोम्स 8 अंक तो भक्ति कुलकर्णी 7.5 अंक बनाकर खेल रही है ,साथ ही वन्तिका अग्रवाल भी 7.5 अंको के साथ अभी भी ख़िताबी दौड़ में शामिल है । अगर दिव्या कल आखिरी मुक़ाबला भक्ति कुलकर्णी के खिलाफ ड्रॉ भी खेलती है तो खिताब जीत सकती है और अगर वह लगातार दूसरी बार यह खिताब जीतेंगी तो वह भारतीय शतरंज इतिहास की ग्यारहवीं खिलाड़ी होंगी जो ऐसा कारनामा करेंगी । पढे यह लेख 

कार्तिक वेंकटरमन बने नेशनल सीनियर चैम्पियन

03/01/2023 -

आंध्र प्रदेश के ग्रांड मास्टर कार्तिक वेंकटरमन एमपीएल 59वे नेशनल सीनियर शतरंज के खिताब को जीतने में सफल रहे है । अंतिम राउंड में उन्होने रेल्वे के विशाख एनआर से सफ़ेद मोहरो से बाजी ड्रॉ खेलते हुए 10 अंक बनाकर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक हासिल किया । इससे पहले 12वे राउंड में उन्होने एक दिन पहले ही ग्रांड मास्टर बने पश्चिम बंगाल के कौस्तुब चटर्जी को पराजित करते हुए एकल बढ़त बनाकर अपना दावा मजबूत कर लिया था । 9.5 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के अभिजीत गुप्ता दूसरे स्थान पर रहे जबकि रेल्वे के विशाख एनआर तीसरे ,श्यामनिखिल पी चौंथे तो शायांतन दास पांचवें स्थान पर रहे । पढे यह लेख  Photo Credit: RAKESH RAO 

59वां नेशनल सीनियर : कौस्तुव को हराकर कार्तिक एकल बढ़त पर

02/01/2023 -

आंध्र प्रदेश के ग्रांड मास्टर कार्तिक वेंकटरमन एमपीएल 59वे नेशनल सीनियर शतरंज के खिताब को जीतने के बेहद नजदीक पहुँच गए है । 12 वे राउंड में उन्होने भारत के 78वे ग्रांड मास्टर बने और शुरुआत से टूर्नामेंट में अच्छा खेल रहे पश्चिम बंगाल के कौस्तुब चटर्जी को पराजित करते हुए 9.5 अंक बनाकर एकल बढ़त कायम कर ली है । कार्तिक के ठीक पीछे 9 अंक बनाकर पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बोर्ड के अभिजीत गुप्ता ,रेल्वे के विशाख एनआर और शायांतन दास 9 अंक बनाकर खेल रहे । अब जब आखिरी राउंड में जब कार्तिक - विशाख से और अभिजीत शायांतन से मुक़ाबला खेलेंगे तब अंतिम मैच का परिणाम ही भारत के नया राष्ट्रीय चैम्पियन तय करेगा । पढे यह लेख 

कार्लसन छठवीं बार बने विश्व ब्लिट्ज़ शतरंज विजेता

31/12/2022 -

मैगनस कार्लसन अब एक बार फिर से शतरंज के तीनों फॉर्मेट क्लासिकल ,रैपिड और ब्लिट्ज़ के विश्व चैम्पियन बन गए है इससे पहले यह कारनामा उन्होने 2014 और 2019 में किया था पर इस बार उसे दोहराना बेहद खास है ,पहला यह की कार्लसन अब आगे विश्व क्लासिकल शतरंज नहीं खेलने वाले है और दूसरा ये की विश्व भर के उभरते युवा खिलाड़ियों के बीच इस बार इस पदक के और भी मायने है । विश्व ब्लिट्ज़ का दूसरा दिन कार्लसन के लिए नाकामुरा से एक अंक पीछे रहते हुए शुरू हुआ पर अंत में वह 16 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे जबकि नाकामुरा 15 अंक बनाकर रजत और अर्मेनिया के युवा खिलाड़ी मरतिरोसयान हैक नें कांस्य पदक हासिल किया । भारत के खिलाड़ियों में पेंटाला हरीकृष्णा और निहाल सरीन शीर्ष  के अंदर जगह बनाने में सफल रहे । पढे यह लेख ।  📸 Lennart Ootes /FIDE

Contact Us