
एशियन नेशंस कप: महिला टीम नें लगाई जीत की हैट्रिक
18/10/2020 -एशियन नेशन्स कप के दूसरे दौर के मुक़ाबले शुरू हो गए है और कल महिला वर्ग के राउंड 4 से लेकर 6 के मुक़ाबले खेले गए । पहले दिन तीसरे राउंड मे ईरान के हाथो पराजित होने वाली भारतीय टीम दूसरे दिन एक दम नए तेवर मे नजर आई और टीम नें लगातार तीनों राउंड जीतकर ना सिर्फ जोरदार वापसी की बल्कि बाकी टीमों को संदेश दे दिया की ईरान से हार बस एक राउंड की बात थी और टीम अपनी वरीयता के अनुसार ही खेलने का दम रखती है । भारतीय को वैशाली और पद्मिनी की लगातार तीन जीत के साथ कप्तान मेरी गोम्स के अच्छे लय मे होने का फायदा मिला और भारत नें पहले म्यांमार को 3.5-0.5 ,फिर सिंगापूर को 4-0 और फिर मजबूत इन्डोनेशिया को 3-1 से मात देकर अंक तालिका मे दूसरा स्थान हासिल कर लिया है । हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर तीनों राउंड के सीधा विश्लेषण किया गया । पढे यह लेख