
पेरिस ग्रैंड चेस टूर - आनंद अभी भी अपराजित
29/07/2019 -पेरिस ग्रांड चेस टूर रैपिड मुकाबलों का दूसरा दिन मेजबान फ्रांस की उम्मीद मेक्सिम लागरेव के नाम रहा,दुसरे दिन खेले गए तीन राउंड में 2 जीत और 1 ड्रा के साथ 2.5 अंक जुटाते हुए दो दिन के खेल के बाद उन्होने एकल बढ़त हासिल कर ली । हालांकि भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें दूसरे दिन भी अपना मजबूत खेल जारी रखा और लगातार तीन ड्रॉ खेलते हुए ना सिर्फ दूसरे स्थान पर जगह बनाई हुई है बल्कि वह प्रतियोगिता मे अब तक अकेले अविजित खिलाड़ी भी है । अब तक खेले 6 राउंड में 4 ड्रा और 2 जीत के साथ आनंद 4 अंक बनाकर खेल रहे है ,तीसरे दिन अब तीन अंतिम मुक़ाबले खेले जाएँगे और देखना यह होगा की क्या आनंद यह खिताब अपने नाम कर एक बार फिर अपना लोहा दुनिया से मनवाएंगे । पढ़े यह लेख