FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

फीडे ग्रां प्री 2022 : विदित और हरिकृष्णा के पास सुनहरा मौका !

by Niklesh Jain - 25/01/2022

फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट 2022 मे क्या अब भी कोई भारतीय जगह बना सकता है यह सवाल भारतीय शतरंज प्रेमी हर रोज पूछता है और उसका जबाब है की हाँ यह संभव तो है ,फिर वो पूछते है कैसे ? तो इसका जबाब अब आपको 3 फरवरी से मिलने जा रहा है क्यूंकी विश्व के 24 चुने हुए खिलाड़ियों के बीच फीडे ग्रां प्री सीरीज शुरू होने जा रही है जिसमें कुल तीन टूर्नामेंट मे खिलाड़ी अधिकतम दो खेलकर कैंडीडेट के लिए बचे हुए हुए दो स्थान पर चयनित होने के लिए ज़ोर आजमाइश करते नजर आएंगे । भारत से विदित गुजराती और पेंटाला हरिकृष्णा को इसमें स्थान मिला है और अब देखना होगा की पूरी तरह से बदल चुकी ग्रां प्री में क्या वह कोई कमाल दिखा पाएंगे । पढे यह लेख 



फीडे ग्रां प्री शतरंज 2022 – भारत से विदित और हरिकृष्णा पर होंगी नजरे 

बर्लिन,जर्मनी ( निकलेश जैन ) शतरंज मे विश्व चैम्पियन को चुनौती कौन देगा यह फीडे कैंडीडेट के विजेता से तय होता है और फीडे कैंडीडेट 2022 के आठ मे छह स्थान पर तो खिलाड़ी पहले ही चयनित हो चुके है पर अंतिम दो स्थान 3 फीडे ग्रां प्री के बाद तय होंगे । 

अब से  दो सप्ताह में, बर्लिन विश्व शतरंज द्वारा आयोजित फीडे ग्रां प्री सीरीज 2022 के पहले दौर की मेजबानी करेगा। 3 से 17 फरवरी तक इस टूर्नामेंट मे कुल 16 खिलाड़ी चार वर्गो मे विभाजित होकर खेलेंगे ।

भारत से ग्रांड मास्टर विदित गुजराती विश्व कप से चयनित होकर इसमें जगह बनाने मे कामयाब रहे थे

तो ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा को चीन के वेई यी से हटने की वजह से अंतिम समय मे स्थान मिला है । प्रतियोगिता में कुल 150,000 यूरो पुरस्कार राशि रखी गयी है । 

विदित को प्रतियोगिता के पूल सी में यूएसए के लेवोन अरोनियन , रूस के डेनियल डुबोव और जर्मनी के विन्सेंट केमर के साथ जगह दी गयी है जबकि हरिकृष्णा को पूल डी में यूएसए के वेसली सो और लेनियर दोमिंगेज और स्पेन के अलेक्सी शिरोव के साथ जगह दी गयी है । हर वर्ग के विजेता को सीधे सेमी फाइनल में प्रवेश दिया जाएगा । 

 

Schedule

DATETIME (UTC)EVENT
February 3 Opening Ceremony
February 414:00Groups: Round 1
February 514:00Groups: Round 2
February 614:00Groups: Round 3
February 714:00Groups: Round 4
February 8Free day
February 914:00Groups: Round 5
February 1014:00Groups: Round 6
February 1114:00Tie-breaks
February 1214:00Semifinals: Game 1
February 1314:00Semifinals: Game 2
February 1414:00Tie-breaks
February 1514:00Final: Game 1
February 1614:00Final: Game 2
February 1714:00Tie-breaks and closing ceremony

 




Contact Us