CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

क्लच शतरंज चैम्पियन शोडाउन : छा गए गुकेश, नाकामुरा और कारुआना को हराकर बनाई बढ़त

by Devansh Singh - 28/10/2025

विश्व चैंपियनशिप डी गुकेश नें क्लच शतरंज चैम्पिन शोडाउन में जबरजस्त अंदाज में अपने अभियान की शुरुआत की है । गुकेश नें पहले दिन खेले गयी छह रैपिड बाजियों में 3 जीत 2 ड्रॉ और एक हार के साथ सर्वाधिक 4 अंक बनाते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है । गुकेश नें इस दौरान कार्लसन से 0.5 -1.5 , नाकामुरा से 1.5-0.5 और करूआना से 2-0 का परिणाम हासिल किया । कार्लसन के खिलाफ गुकेश पहली बाजी ही जीतने के बेहद करीब पहुँच गए थे पर अंत में टाइम प्रेसर में खेल हार गए पर उसके बाद गुकेश नें शानदार वापसी करते हुए दिन के अंत में कार्लसन को भी पीछे छोड़ते हुए पहला दिन अपने नाम कर लिया । विश्व कप के ठीक पहले यूरोपियन क्लब कप में दोहरा स्वर्ण हासिल करने वाले गुकेश जोरदार लय में नजर आ रहे है । आज के मुक़ाबले में पहले राउंड के मुक़ाबले जीतने पर दोगुना अंक मिलेंगे । पढे यह लेख , तस्वीरे आदित्य सुर रॉय



गुकेश की बढ़त, आज के मुकाबले होंगे बेहद रोमांचक

गुकेश ने कारूआना को 2-0 तो वही नाकामुरा को 1.5 -0.5 से हराया, कार्लसन के खिलाफ स्कोर 0.5 -1.5 रहा।

नीचे देखे गुकेश की बाजियाँ।

क्लच चेस में रैपिड मुकाबला खेलने से पहले मैग्नस कार्लसन और डी. गुकेश इससे पहले 3 बार रैपिड बाज़ियाँ खेल चुके हैं जिसमें एक बार कार्लसन जीते थे तो वहीं एक बाज़ी ड्रॉ रही थी और हाल ही में क्रोएशिया में गुकेश ने कार्लसन पर जीत हासिल की थी। सफ़ेद मोहरों से खेलते हुए गुकेश ने 1.e4 किंग्स पॉन ओपनिंग खेली जिसके जवाब में मैग्नस ने फिलिडोर डिफेंस खेला। बाज़ी लगभग बराबरी पर ही चल रही थी पर 29वीं चाल पर मैग्नस ने गुकेश के राजा के पास के प्यादे को मारा और पोज़िशन को थोड़ा खोलने का प्रयास किया। समय के अभाव में दोनों ही खिलाड़ियों से अंत में कुछ भारी ग़लतियाँ हुईं, जहाँ एक ओर मैग्नस Nh4 चलना भूल गए तो वहीं जब उन्होंने अपना घोड़ा Nf4 पर चलाया तो गुकेश डिफ़ेंस ढूंढने में नाकामयाब रहे और उन्होंने अपनी हार स्वीकार की। हालांकि उनके पास बोर्ड पर एक चाल थी जिससे खेल को बचाया जा सकता था पर वह ढूंढने में विफल रहे।

दूसरी बाज़ी में मैग्नस ने सफ़ेद मोहरों से कैटलन ओपनिंग खेलना उचित समझा और दोनों ही खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को ज़रा भी बढ़त बनाने का मौका नहीं दिया और इसी प्रकार अंत में रूक एंडगेम में यह बाज़ी 47 चाल बाद चालें दोहराकर ड्रॉ रही।

क्वीन’स गैम्बिट डिक्लाइंड ओपनिंग खेलते हुए गुकेश ने नाकामुरा पर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के मायने और भी बढ़ जाते हैं क्योंकि हाल ही में इंडिया बनाम यूएसए मैच में नाकामुरा ने गुकेश को हराया था। काले मोहरों से यह जीत गुकेश के लिए काफ़ी मोटिवेटिंग साबित होगी। गुकेश मिडल गेम से ही नाकामुरा पर दबाव बनाए हुए थे और बोर्ड पर सिर्फ़ उनके ही मोहरे खेलते नज़र आ रहे थे। और धीरे-धीरे पकड़ मज़बूत करते हुए गुकेश ने 46 चालों में शानदार बाज़ी बड़ी आसानी से अपने नाम की।

दूसरे मुकाबले में किंग्स इंडियन डिफेंस में हुआ गेम पूर्ण रूप से ड्रॉ की तरफ़ ही जाता नज़र आ रहा था। और एक क्लोज़्ड पोज़िशन का अंत ड्रॉ में ही हुआ जब 34 चालों में दोनों खिलाड़ियों ने चालें दोहराकर ड्रॉ स्वीकार किया

अब बारी थी गुकेश के हाल ही में बने सबसे पसंदीदा प्रतिद्वंदी की। गुकेश करूआना के ख़िलाफ़ खेलना काफ़ी पसंद करते हैं और उनका करूआना के ख़िलाफ़ स्कोर भी जबरदस्त है। इंग्लिश ओपनिंग में हुई यह बाज़ी में गुकेश ने 22वीं चाल पर अपना हाथी कुर्बान कर दिया और इसके बदले में करूआना के राजा पर पूरे ज़ोर से हमला किया जिसका फ़ायदा उन्हें कुछ ही चालों बाद देखने को मिला जब करूआना का राजा हर तरफ़ से गुकेश के मोहरों से घिरा नज़र आया। हालांकि कारोआना स्थिति संभालने में सफल रहे थे और उन्होंने मोहरे वापस लौटाकर खेल को लगभग बराबरी पर ला खड़ा किया था। पर रूक एंडगेम में जाना उन्हें बहुत महंगा पड़ा और गुकेश ने बड़े ही शानदार टेक्निक दिखाते हुए एक अतिरिक्त प्यादे के बल पर जीत हासिल की।

दूसरे मुकाबले में कारोआना द्वारा खेला गया किंग्स इंडियन डिफेंस उन्हें बचा नहीं पाया और मिडल गेम में शुरू हुआ राजा पर हमला कारोआना ज़्यादा समय तक नहीं झेल पाए और 36 चाल बाद गुकेश ने लगातार कारोआना पर दूसरी जीत दर्ज की।

पहला मुक़ाबला हारकर शुरुआत करने वाले गुकेश दिन के अंत तक सबसे आगे आ चुके थे , और यह उनके आलोचको को एक जबाब है की गुकेश हर दिन बेहतर हो रहे है ! देखना होगा की क्या गुकेश अपनी इस बढ़त को दूसरे दिन भी कायम रख पाएंगे !




Contact Us