CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

निहाल की लगातार दूसरी जीत तो वही गुकेश को मिली दूसरी हार

by Devansh Singh - 11/09/2025

फिडे ग्रैंड स्विस 2025 का छठा राउंड समरकंद, उज्बेकिस्तान में संपन्न हुआ और इसके साथ ही पहले चरण का समापन हो गया है और अब एक दिन के आराम के बाद सभी खिलाडी फिर से आज खेलते नज़र आएँगे । ईरानी ग्रैंडमास्टर परहाम मगसूदलू ने 5/6 अंकों के साथ अकेली बढ़त बनाए रखी है। बोर्ड नंबर 1 पर, परहाम मगसूदलू ने विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर स्थित अर्जुन एरिगैसी के खिलाफ ड्रॉ खेला। विश्व चैंपियन डी गुकेश को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा और उन्होंने ग्रीस के निकोलस थियोडोरू से 47 चालों में हार का सामना किया यह हार गुकेश जल्द ही भुला देना चाहेंगे। निहाल सरीन ने पोलैंड के स्जाइमोन गुमुलार्ज़ को मात्र 22 चालों में हराया और इसी जीत के साथ वह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच चुके है विदित गुजराती ने भी स्लोवेनिया के एंटन डेमचेंको को हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। आर प्रज्ञानन्दा और अजरबैजान के रऊफ मामेदोव के बीच बाज़ी ड्रॉ रही साथ ही साथ अभिमन्यु पुराणिक, पी हरिकृष्णा, आदित्य मित्तल, एसएल नारायणन, आर्यन चोपड़ा की बाजिया भी ड्रा रही। पढ़े देवांश सिंह का यह लेख, Photo: FIDE / Michal Walusza



क्या गुकेश कर पाएंगे वापसी?

विश्व चैंपियन डी गुकेश को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने ग्रीस के निकोलस थियोडोरू से 47 चालों में हार का सामना किया। यह हार विशेष रूप से दुखदायी थी क्योंकि गुकेश एक प्यादा आगे थे लेकिन एक संतुलित रूक एंडगेम में गलती कर बैठे। 34वीं चाल पर महत्वपूर्ण गलती कर और अनावश्यक रूप से एक बराबर के मुकाबले में अनियंत्रित जोखिम लेना उन्हें बहुत महंगा पड़ा, एक समय पर थियोडोरू के पास केवल 6 मिनट थे लेकिन गुकेश ने दबाव नहीं बनाया और रूक एन्डगेम में अपनी लगातार दूसरी हार का शिकार बने।

बोर्ड नंबर 1 पर, परहाम मगसूदलू ने विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर स्थित अर्जुन एरिगैसी के खिलाफ ड्रॉ खेला। सेमी-तारास्च ओपनिंग में खेले गए इस गेम में एरिगैसी ने शुरुआत में दबाव बनाया लेकिन सभी भारी और हल्के मोहरों के आदान-प्रदान के बाद यह गेम ड्रॉ में समाप्त हुआ।

निहाल ने पोलैंड के ग्रैंडमास्टर स्ज़ाइमोन गुमुलार्ज़ को सिर्फ 22 चालों में हराया। क्वींस गैम्बिट एक्सेप्टेड ओपनिंग में शुरू हुआ गेम निहाल मात्र 22 चालो में जीत गए 21वी चाल पर एक गलती गुमुलार्ज़ को बहुत ही भारी पड़ गयी और खेल मिडिल गेम में ही खत्म हो गया।

अनीश गिरी ने फ्रांस के मार्क एंड्रिया मौरिज़ी को हराया जो तीन गेम की जीत की लय में था। सिसिलियन नजदॉर्फ में खेले गए इस गेम में गिरी ने शानदार आक्रमण किया।




Contact Us