CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

वेस्ली सो ने प्लेऑफ़ में जीता सिंकिफील्ड कप का खिताब, प्रज्ञानन्दा रहे दूसरे स्थान पर।

by Devansh Singh - 28/08/2025

अमेरिका के वेस्ली सो ने प्लेऑफ़ में शानदार प्रदर्शन कर सिंकिफील्ड कप अपने नाम कर लिया है। सिंकिफील्ड कप के अंतिम मुक़ाबले में बढ़त बनाए हुए फ़ैबियानो कारुआना और आर प्रज्ञानन्दा – दोनों की ही बाज़ी ड्रॉ रही थी, जिसका पूरा फ़ायदा वेस्ली ने उठाया। पहले उन्होंने सफ़ेद मोहरों से शानदार खेल दिखाते हुए नादिरबेक अब्दुसत्तारोव को मात दी और 9 राउंड के बाद वह भी कारुआना और प्रज्ञानन्दा की तरह 5.5 अंकों पर पहुँच गए। इसके बाद बारी थी प्लेऑफ़ मुक़ाबलों की। इसमें तीनों खिलाड़ियों को आपस में 5+2 समय सीमा की एक-एक बाज़ी खेलनी थी। पहली बाज़ी में प्रज्ञानन्दा ने कारुआना को हराकर बढ़त बना ली थी, पर दूसरी बाज़ी में वेस्ली ने प्रज्ञानन्दा को मात दी और अंतिम बाज़ी कारुआना से ड्रॉ खेलकर 1.5/2 अंक जुटाए और सिंकिफील्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। पढ़े देवांश सिंह का यह लेख, Photo: Lennart Ootes / Grand Chess Tour.



ग्रांड चेस टूर फाइनल में भिड़ेंगे – मैक्सिम वाचिए लग्राव, फ़ैबियानो कारुआना, लेवोन अरोनियन और भारत के आर प्रज्ञानन्दा

साओ पाओलो, ब्राज़ील में होने वाले ग्रांड चेस टूर फाइनल के लिए अब चारों खिलाड़ी तय हो चुके हैं। 27 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक होने वाले इस फाइनल में प्रज्ञानन्दा भी शिरकत करेंगे।सिंकिफील्ड कप का अंतिम मुक़ाबला भी काफ़ी दिलचस्प रहा। एक ओर मैक्सिम वाचिए लग्राव और डूडा ने सिर्फ़ 15 चालों में ही चले दोहराकर तेज़ ड्रॉ खेला, तो वहीं प्रज्ञानन्दा ने भी लेवोन अरोनियन से 32 चालों में ड्रॉ खेला। एकमात्र निर्णायक मुक़ाबले में वेस्ली सो ने अब्दुसत्तारोव को हराकर न सिर्फ़ प्लेऑफ़ में जगह बनाई बल्कि अंत में खिताब भी जीत लिया। हालाँकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे प्रज्ञानन्दा और कारुआना को भी ज़्यादा निराशा नहीं होगी क्योंकि दोनों ने अगले महीने होने वाले ग्रांड चेस टूर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

सफ़ेद मोहरों से खेलते हुए वेस्ली सो ने स्कॉच गैम्बिट अपनाई और मिडलगेम आते-आते अब्दुसत्तारोव के राजा पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। लगातार बने दबाव को अब्दुसत्तारोव ज़्यादा देर तक झेल नहीं पाए। इस बाज़ी का सबसे यादगार पल रहा वेस्ली सो का किंग वॉक – g1 से शुरू हुआ राजा चलते-चलते b3 तक पहुँचा। अब्दुसत्तारोव इसे रोक नहीं पाए और जैसे ही वेस्ली ने अपने राजा को सुरक्षित पाया, उन्होंने फिर से अब्दुसत्तारोव के राजा पर हमला शुरू कर दिया और 52 चालों में यह शानदार बाज़ी जीत ली।

प्रज्ञानन्दा और लेवोन अरोनियन – मज़बूत खेल के बाद ड्रॉ

गुकेश और फ़ैबियानो कारुआना – 44 चालों के बाद ड्रॉ

नीचे देखें प्लेऑफ के मुकाबले:

पहले मुकाबले में प्रज्ञानन्दा ने जीत हासिल की।

वेस्ली सो ने जीता दूसरा मुकाबला।

अंतिम मुकाबला ड्रा कर वेस्ली बने विजेता।

अंक तालिका :



ग्रैंड चैस टूर की तालिका :




Contact Us