
मई फीडे रेटिंग - भारतीय टीम का बढ़ता कद
03/05/2019 -विश्व शतरंज संघ नें अपनी मई माह की विश्व रैंकिंग जारी कर दी है और भारत के लिए अच्छी खबर यह है की भारत की पुरुष टीम जहां विश्व रैंकिंग में चौंथे स्थान पर बनी हुई है तो महिला वर्ग में भारत अब तीसरे स्थान पर पहुँच गया है । पुरुष वर्ग में इस विश्व रैंकिंग में भारत के लिए आनंद , हरीकृष्णा , विदित और अधिबन का 2700 के क्लब में बने रहना है तो साथ ही साथ भारत के शीर्ष 10 में शामिल सभी खिलाड़ियों का +2600 का रहना भी बड़ा कारण है जबकि महिला वर्ग में हम्पी हरिका की पुनः बेहतर होती रेटिंग के साथ साथ दिव्या देशमुख जैसी युवा खिलाड़ी का उभरना भी एक खास बात है । खैर विश्व शतरंज की महाशक्ति का लक्ष्य संजोय भारत के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना है जब रूस जैसे देश जहां शीर्ष 10 के सभी खिलाड़ी +2700 है तो अमेरिका और चीन की शीर्ष पर चुनौती लगातार कड़ी हो रही है भारत को अब निहाल,प्रग्गानंधा और गुकेश जैसे चेहरो के और चमकने का इंतजार है । पढे यह लेख