
खास खबर - जब गंगा किनारे बिछी शतरंज की बिसात
07/04/2019 -भारत में वैदिक काल से ही वाराणसी शहर का खास महत्व है और इसे भारत ही नहीं दुनिया से सबसे प्राचीन नगरो और सभ्यताओं के जन्म लेने के कारणो में गिना जाता है और इस नगर की सबसे बड़ी पहचान है पवित्र माने जाने वाली नदी "गंगा " । खैर पिछले दिनो यहाँ के काफी प्रसिद्ध और ना सिर्फ धार्मिक बल्कि पुरातन और प्रकृति के मायनों में भी प्रासंगिक अस्सी घाट पर शतरंज की बिछात बिछी और ना सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशी पर्यटको नें भी इसका आनंद उठाया । भारत मे अमूमन नदी किनारे शतरंज के खेल के ज्यादा आयोजन मुझे याद नहीं आते ऐसे में यह एक अनूठा प्रयास कहा जा सकता है ।
पढे नीतेश श्रीवास्तव की यह रिपोर्ट