
विश्व महिला शतरंज 02- हम्पी -हरिका दोनों ने खेला ड्रॉ
07/11/2018 -खानती मनसीस्क , रूस में कम तापमान के बीच दूसरे राउंड का पहला मुक़ाबला बिना किसी गर्माहट के समाप्त हुआ और भारत की दोनों ग्रांडमास्टर कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली नें अपने अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले । दोनों ही खिलाड़ी काले मोहरो से खेल रहे थे ऐसे में यह परिणाम उनके लिए अच्छा ही कहा जाएगा क्यूंकी अंतिम क्लासिकल मैच में उन्हे अब सफ़ेद मोहरो से खेलना होगा । खैर हम्पी नें आज पेट्रोफ डिफेंस में आसानी से पोलैंड की जोलांटा से बराबरी हासिल कर ली और एक समय वह और दबाव बनाने की कोशिश भी करने की स्थिति में थी पर लगातार मोहरो की अदला बदली नें मैच को ड्रॉ पर रोक दिया । हरिका नें भी 64 चालों तक चले मुक़ाबले में बहुत ज़ोर लगाया पर हाथी के एंडगेम में आखिरकार मैच ड्रॉ रहा । चेसबेस हिन्दी के सीधे प्रसारण के वीडियो के साथ पढे यह लेख !हमारे सभी पाठको को शुभ दीपावली !!