
दिलीप त्रिपाठी ने जीता शिवानी यूपी स्टेट फीडे रेटिंग
04/01/2019 -नवाबों के शहर लखनऊ में हुए प्रथम शिवानी रेटिंग स्पर्धा का खिताब वाराणसी के दिलीप त्रिपाठी नें अपने सभी छह मैच जीतकर हासिल कर लिया । दसवें सीड दिलीप नें इस पहला ,पवन बाथम नें दूसरा तो विकास निषाद नें तीसरा स्थान हासिल किया । प्रतियोगिता का आयोजन अपनी 250 रुपेय प्रवेश शुल्क को लेकर चर्चा में रहा और 251 खिलाड़ियों की प्रतिभागिता नें इसे सफल बना दिया । शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रथम शिवानी स्टेट फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के पुरस्कृत खिलाड़ियों को इंटरनेशनल आर्बीटर ऐ के रायजादा और लखनउ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुधीर दूबे ने सर्टिफिकेट, शील्ड व नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। देखे चेसबेस इंडिया के लिए नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट ।