
चेन्नई :जल्लीकट्टू विवाद :हाथी घोड़े भी हड़ताल पर
20/01/2017 -जी हाँ सही पढ़ा आपने !आज हाथी घोड़े भी हड़ताल पर है !जल्लीकट्टू मतलब तमिलनाडु के पारंपरिक खेल को तमिल संस्कृति का एक प्रमुख प्रतीक मानते हुए लगभग पूरा तमिलनाडु बंद है सर्वोच्च न्यायालय के इस पर प्रतिबंध लगाने के फैसले को बदले जाने के लिए इसके समर्थन में आज चेन्नई बंद है । मतलब चेन्नई ओपन का चौंथा राउंड आज नहीं हुआ आयोजको नें खिलाड़ियों और चेन्नई से अलग अलग स्थानो से आने वाले खिलाड़ियों को आने जाने में होने वाली परेशानियों को देखते हुए मैच को आज न रखने का फैसला किया है । खैर चेन्नई में 17 देशो के कुल 304 खिलाड़ी नौवे संस्करण में प्रतिभागिता कर रहे है और उलटफेर भी जारी है पढे ये रिपोर्ट और जाने आखिर जल्लीकट्टू है क्या ..