
विश्व चैंपियनशिप :हरिका अंतिम 8 में :पदमिनी बाहर
20/02/2017 -भारत ले लिए तेहरान में चल रही विश्व चैंपियनशिप के तीसरे दौर के मैच से एक अच्छी तो एक थोड़ा दुखी करने वाली खबर मिली जब खिताब की प्रबल दावेदार भारत की हरिका द्रोणावली जॉर्जिया की सोपीकों को पराजित करते हुए क्वाटर फ़ाइनल में पहुँच गयी तो भारत की वर्तमान राष्ट्रीय विजेता और प्रतियोगिता में अब तक शानदार खेल दिखाने वाली पदमिनी राऊत को टाईब्रेक हारने की वजह से प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा । अब प्रतियोगिता में 8 खिलाड़ी रह गए है जिसमें तीन चीन से जबकि भारत,रूस ,जॉर्जिया ,बुल्गारिया और उक्रेन से एक खिलाड़ी बाकी रह गया है , मुक़ाबला अब बेहद कडा हो चुका है और आज से अब देखना होगा कौन अपने खेल के स्तर को और उपर उठाता है कौन आगे बढ़ता है तो कौन पीछे छूट जाता है !