chessbase india logo

विश्व चैंपियनशिप :हरिका अंतिम 8 में :पदमिनी बाहर

20/02/2017 -

भारत ले लिए तेहरान में चल रही विश्व चैंपियनशिप के तीसरे दौर के मैच से एक अच्छी तो एक थोड़ा दुखी करने वाली खबर मिली जब खिताब की प्रबल दावेदार भारत की हरिका द्रोणावली जॉर्जिया की सोपीकों को पराजित करते हुए क्वाटर फ़ाइनल में पहुँच गयी तो भारत की वर्तमान राष्ट्रीय विजेता और प्रतियोगिता में अब तक शानदार खेल दिखाने वाली पदमिनी राऊत को टाईब्रेक हारने की वजह से प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा । अब प्रतियोगिता में 8 खिलाड़ी रह गए है जिसमें तीन चीन से जबकि  भारत,रूस ,जॉर्जिया ,बुल्गारिया और उक्रेन से एक खिलाड़ी बाकी रह गया है , मुक़ाबला अब बेहद कडा हो चुका है और आज से अब देखना होगा कौन अपने खेल के स्तर को और उपर उठाता है कौन आगे बढ़ता है तो कौन पीछे छूट जाता है !

ChessBase 18 and Mega 2025 are here

ChessBase 18 is an all-new program that helps you manage all your databases as an ambitious player. Mega Database 2025 has 11 million games with over 113,000 games annotated by masters. The cost of ChessBase 18 is Rs.4499/- and the cost of Mega Database 2025 is Rs.6499/- However, if you go for the combo the total amount comes to Rs.8999 (instead of 10,998/-) helping you save Rs. 1999/-.

विश्व चैंपियनशिप :एक बार फिर :टाईब्रेक पर नजर

19/02/2017 -

आपको कुछ समय पहले ही हुआ टाटा स्टील टूर्नामेंट तो याद ही होगा पहली बार विश्वनाथन आनंद की कमी का एहसास अधिबन के शानदार प्रदर्शन नें होने ही नहीं दिया विश्व के शीर्ष 100 के बाहर चल रहे अधिबन नें विश्व के टॉप 10 के खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा से चौंका दिया था ठीक वैसे ही भारत की पदमिनी राऊत महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप में सभी को चौंका रही है । मेरे कहने का मतलब है की भारत के अगले पीढ़ी के खिलाड़ियों में प्रतिभा के साथ साथ आत्मविश्वास भी भरपूर है बस जरूरत है इन्हे अवसर की अगर भारत के इन खिलाड़ियों को विश्व के दिग्गजों के साथ खेलने के और भरपूर मौके मिले तो भारत को अगला रूस बनने से कोई नहीं रोक सकता ।खैर बात करे आज की तो एक बार फिर भारत की नजर टाई ब्रेक पर है क्या भारत की दोनों खिलाड़ी क्वाटर फ़ाइनल में पहुँचेंगी ।  

हरिका आक्रामक :पदमिनी रक्षात्मक :मैच रहे ड्रॉ

18/02/2017 -

हरिका जीत सकती थी पदमिनी हार सकती थी पर अच्छी बात यह है की भारत की दोनों उम्मीद आज मनोवैज्ञानिक बढ़त के साथ अपने विरोधियों के सामने उतरेंगी । हरिका नें सोपीकों को ओपेनिंग के बाद से ही अपनी बेहतर चालों से दबाव में रखा और बेहतर एंडगेम हासिल कर लिया जहां सोपीकों की प्यादो की कमजोरी जीत दिला सकती थी पर मैच ड्रॉ रहा । पदमिनी आज अपने घोड़े की कुछ गलत चालो से बराबर चल रहे मैच में परेशानी में पड़ गयी पर उनके संयम और मेहनत से और तान की गलतियों से उन्होने मैच बचा लिया । आज हरिका और पदमिनी दोनों सफ़ेद मोहरो से खेलेंगी ऐसे में दबाव सामने वाले पर होगा । महिला ग्रांड मास्टर भक्ति कुलकर्णी के द्वारा विश्लेषण किया खेल देखे ।

भारत का डबल धमाल : हरिका -पदमिनी : तीसरे दौर में

17/02/2017 -

तेहरान में चल रही महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप में दूसरे दौर का रैपिड टाईब्रेक भारत के शतरंज प्रेमियों को  दोहरी खुशखबरी लेकर आया । हरिका और पदमिनी दोनों नें टाईब्रेक में जीत दर्ज करते हुए तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है और इसके साथ ही भारत की दोनों उम्मीद अंतिम 16 में पहुँच गयी । हरिका नें जहां कजखस्तान की दिनारा को  तो पदमिनी नें चीन की ज़्हाओ क्सुए को 1.5-0.5 से पराजित करते हुए ,यह कारनामा किया। हरिका की रणनीति एक बार फिर कारगर रही जब उन्होने क्लासिकल के बाद रैपिड में जोरदार खेल दिखाया जबकि चीन की ग्रांड मास्टर ज़्हाओ भारत की उड़ीसा की दीवार पार ना कर सकी और उन्हे चीन वापस लौटना पड़ा पढे यह लेख .

विश्व चैंपियनशिप : अब टाईब्रेक में अटकी साँसे

16/02/2017 -

तेहरान में चल रही विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में मामला अब टाई ब्रेक में आ पहुंचा है दूसरे दौर के दोनों क्लासिकल मैच ड्रॉ होते ही अब सबकी निगाहे आज होने वाले टाई ब्रेक पर लग गयी है । भारत की दोनों खिलाड़ी फिलहाल तो अपनी अपनी रणनीति में सफल रही है एक और हरिका है जो क्लासिकल मैच में ज्यादा ज़ोर न देकर मैच को खुद टाईब्रेक में खेलना चाहती है मतलब अपनी ऊर्जा को बचा रही है दूसरी ओर पदमिनी अपने से ज्यादा रेटिंग और सीडेड खिलाड़ियों पर आक्रामक रुख अपना रही है और उन्हे मजबूर कर रही है की वो गलतियाँ करे । खैर अब देखना होगा की छोटे फॉर्मेट में ऊंट किस करवट बैठता है । 

विश्व चैंपियनशिप : दूसरा दौर :बराबरी पर छूटे मुक़ाबले

15/02/2017 -

तेहरान, ईरान में चल रही महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप में भारत की हरिका द्रोणावली और पदमिनी राऊत नें दूसरे दौर में भी पहला मैच ड्रॉ खेलते हुए शुरुआत की है । हरिका नें जहां सफ़ेद मोहरो से कजखस्तान की दिनारा सादुयाकस्सोवा से तो पदमिनी नें चीन की ज़्हाओ क्सुए से ड्रॉ खेला । हरिका नें खेल की मात्र 15 चाले चलकर ड्रॉ खेलकर सभी को चौंका दिया । अब आज जहां हरिका को काले मोहरो से तो पदमिनी को सफ़ेद मोहरो से मुक़ाबला खेलना है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की आज क्या कोई जीत दर्ज कर अगले दौर में पहुंचता है या फिर इस बार मुक़ाबला टाई ब्रेक में जाता है । पहले दौर से 32 खिलाड़ी बाहर हो चुके है ऐसे में देखना होगा की क्या भारत की दोनों उम्मीद अगले दौर में अंतिम 16 में भी पहुँच पाएँगी । 

बांग्लादेश की शमीमा को हराकर हरिका भी दूसरे दौर में

14/02/2017 -

महिला विश्व चैंपियनशिप में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावली नें अंततः अपनी प्रतिद्वंदी बांगलादेश की नंबर एक महिला खिलाड़ी शमीमा अकतर लिजा को टाईब्रेक में 1.5-0.5 के अंतर से पराजित करते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया है । पहले टाईब्रेक में जहां हरिका नें आसान जीत दर्ज की तो दूसरे में उन्होने लिजा की गल्तियों और अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए मैच को बराबरी में ही रखते हुए टाईब्रेक जीता । पर कहना होगा 500 अंको के अंतर के बाद भी शमीमा नें शानदार खेल दिखाया तो हरिका उम्मीद के बोझ तले दबी नजर आई , हरिका को बेहतर प्रदर्शन के लिए दबाव मुक्त खेलना होगा और मुझे लगता है वो कैसे करना है उनसे बेहतर कोई नहीं जानता ।

तेहरान : पदमिनी का प्रभावी प्रदर्शन -दूसरे दौर में पहुंची

13/02/2017 -

भारत की पदमिनी राऊत नें अर्मेनियन नंबर 1 ग्रांड मास्टर एलिना दनिएलीयन  को शानदार आक्रामक खेल में पराजय का स्वाद चखाते हुए प्रतियोगिता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है और शानदार अंदाज में महिला विश्व चैंपियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है । उन्होने आज 25वीं सीडेड कारो -कान खेलने वाली एलिना को मात्र 29 चालों में पराजित कर दिया और 1.5-0.5 के परिणाम के साथ दूसरे चरण में जगह बना ली वंही  भारत की प्रमुख उम्मीद और चौंथी सीडेड ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावली आज फिर लय में नजर आई और बांग्लादेश की नंबर एक शमीमा अख्तर को सफ़ेद मोहरो से भी पराजित नहीं कर सकी और 1-1 के परिणाम के साथ अब कल उन्हे टाई ब्रेक मुक़ाबले खेलने होंगे जो वैसे देखा जाए तो उनके लिए जोरदार झटका है पर उम्मीद है वो इससे उबर कर जोरदार वापसी करेंगी । पढे ये लेख 

भारत का योगेश ! एक लड़का है दीवाना सा !

12/02/2017 -

कभी कभी लोग कुछ ऐसा करते है जिसकी कीमत आंकना भी असंभव होता है । 21 वर्ष की उम्र में आप शायद पढ़ाई में डूबकर अपने भविष्य में जोखिम उठाने से बचने की तैयारी करेंगे या फिर भविष्य में कुछ बड़ा करने का सपना लिए दुनिया देखने की उम्मीद पालेंगे पर भारतीय शतरंज के लिहाज से आपको ये भी सुनने मिल जाएगा अगर आप इस उम्र तक आते आते अगर आप ग्रांड मास्टर नहीं बने तो फिर खेलने का क्या मतलब ? खैर इन सबसे अलग मिलिये योगेश गौतम से जो विश्व में भारत का प्रतिनिधित्व कर कई खिताब भी जीत चुके है पर अचानक उन्होने अपने खेल को विराम देकर इसे भारत के कोने कोने में पहुंचाने की ठानी है सुनने में थोड़ा अजीब लगा ना , महान कार्य ऐसे ही होते है ,हर किसी के बस के नहीं होते । योगेश जो कर रहे है वह उन्हे वाकई इस खेल का एक सच्चा प्रतिनिधि साबित करता है साथ ही एक शानदार इंसान भी पढे यह लेख और जुड़े योगेश के इस अनोखे मिशन से ..

हिजाब के साये तले चलिये जरा सम्हल के !!

12/02/2017 -

तेहरान में पहला दिन भारत के लिहाज से थोड़ा मुश्किल भरा रहा और इन सबके बीच हिजाब विवाद का जिन्न एक बार फिर सामने आ खड़ा हुआ है । खेल की बात करे तो आज सफ़ेद मोहरो से खेल रही भारत की दोनों खिलाड़ियों के जीत से अगले चरण में प्रवेश की ऊमीद है । पर महिला अधिकारो को लेकर चल रहे विवाद में तेहरान ईरान में प्रतियोगिता का पहला दिन तब और घिर गया जब कई महिला खिलाड़ियों नें आयोजन स्थल पर भारी गर्मी के चलते हिजाब पहनकर खेलने में असुविधा की जानकारी दी । जब एक ही जगह पर पुरुष तो अपनी मर्जी के कपड़ो में घूम रहे हो ऐसे में महिलाओ पर खास तरह के नियम लागू करना कहाँ की खेल भावना है । डिसेन्ट ड्रेस कोड होना आवश्यक है पर किसी को हिजाब पहनने पर मजबूर करना कहाँ तक उचित है और ऐसे में आप कैसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते है पढे यह लेख ..

रेल्वे और एयर इंडिया बने नेशनल टीम चैम्पियन !!

11/02/2017 -

भारत की सबसे प्रतिष्ठित शतरंज  टीम स्पर्धा नेशनल टीम चैंपियनशिप का आयोजन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बंसल इंस्टीट्यूट में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । 37वीं नेशनल टीम पुरुष और 15वीं महिला टीम स्पर्धा के खिताब क्रमशः रेल्वे (ए) और एयर इंडिया नें अपने नाम किए । 7 दिन चले इस आयोजन में कई दिग्गज पराजित हुए तो कई नए सितारे भी सामने आए । पुरुष वर्ग में देश के विभिन्न राज्यो से 44 टीम तो महिला वर्ग में 14 टीम के लगभग 225 खिलाड़ियों नें इसमें प्रतिभागिता की । इन सबके बीच मध्य प्रदेश की मेहमान नवाजी ने सभी का दिल जीता ,प्रदेश के नन्हें खिलाड़ियों के जोरदार प्रदर्शन के चलते अंतिम राउंड में रेल्वे की टीम को मेजबान टीम टीम नें जोरदार टक्कर देते हुए बेहतर भविष्य के संकेत भी दिये । और क्या - क्या हुआ नेशनल टीम में जानने के लिए पढे ये लेख ..

विश्व चैंपियनशिप – हरिका और पदमिनी से उम्मीद !!

10/02/2017 -

तेहरान । ईरान का नाम सुनते ही हर शतरंज प्रेमी के जहन में वर्ष 2000 में विश्वनाथन आनंद के पहले बार विश्व खिताब जीतने की यादे ताजा हो जाती है नगर वही है देश वही है और उम्मीद भी कुछ ऐसी ही है इस बार तेहरान में 10 फरवरी से 3 मार्च के दौरान आयोजित महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप में पिछली बार की सेमीफाइनलिस्ट भारत की ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावली प्रमुख दावेदार होंगी उन्हे प्रतियोगिता में चतुर्थ वरीयता दी गयी है उनका पिछले 3 सालों के प्रदर्शन  देखे तो वो लगातार बेहतर हुई है और परिपक्व भी ऐसे में उनसे इस खेल में सर्वोच्च स्थान हासिल करने की उम्मीद होना तो स्वाभाविक ही है । लगातार तीन बार की राष्ट्रीय विजेता पदमिनी राऊत भी भारत के लिए दूसरी उम्मीद होंगी । विश्व चैम्पियन हाऊ ईफ़ान और कोनेरु हम्पी जैसी खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में देखना दिलचस्प होगा की इस नॉक आउट स्पर्धा में कौन बाजी मारता है । 

टाटा स्टील : टॉप 3: वेसली सो :कार्लसन और अधिबन

30/01/2017 -

अमेरिका के वेसली सो की जीत के साथ टाटा स्टील टूर्नामेंट 2017 का संस्करण सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया पिछले कुछ महीनो से वेसली अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत अब विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी बन गए है । सिर्फ भारत ही नहीं अगर शतरंज की दुनिया के लिहाज से कहे तो टाटा स्टील 2017 पूरी तरह से भास्करन अधिबन के शानदार खेल और विश्व स्तर पर एक नवीन ऊर्जावान खिलाड़ी के उभरने के तौर पर याद किया जाएगा अंतिम वरीयता होते हुए भी तीसरा स्थान प्राप्त कर अधिबन नें असीम प्रतिभा का परिचय दिया है । विश्व चैम्पियन कार्लसन दूसरे स्थान पर रहे । हरीकृष्णा अंतिम मैच हारकर 9वें स्थान पर रहे पर इन सबके बीच एक बार फिर टाटा स्टील दुनिया का सबसे बेहतर तरीके से आयोजित होने वाला टूर्नामेंट रहा और खेल के प्रचार प्रसार और उसे एक नए स्तर पर ले जाने में वाकई टाटा स्टील में काफी दम है ।  पढे ये लेख ..

"बी अधिबन"चैसबेस इंडिया ऑनलाइन चैस 960 आज !!

29/01/2017 -

भारत के अधिबन की ओपनिंग की तैयारी से विश्व चैम्पियन भी परेशान है पर यहाँ तो आप और हम ओपनिंग तैयार ना कर पाने की वजह से परेशान है खैर आज आपके पास मौका है अपनी रचनात्मक क्षमता दिखाने का ना कोई ओपनिंग थ्योरी ना कोई खास तैयारी ,हर मैच में मोहरो की बदल जाएगी स्थिति फिर ऐसे में रोमांच होगा चरम पर तो आज रहे तैयार शाम को 6 बजे भारत के रचनात्मक खिलाड़ी ग्रांड मास्टर अधिबन के सम्मान में होगा चौंथा चैसबेस इंडिया ऑनलाइन 960 ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट ! समय का ध्यान रखे और जीते कई आकर्षक पुरुष्कार ..

चेन्नई ओपन 2017 - उक्रेन के एडम तुखेव बने विजेता

27/01/2017 -

चेन्नई ओपन के साथ ही पिछले एक माह से चल रहा भारतीय शतरंज का सबसे बड़ा महोत्सव जिसकी कुल पुरुष्कार राशि तकरीबन 80 लाख रुपेय थी सफलता पूर्वक समाप्त हो गया और जैसा की घोषणा हो चुकी है अगले वर्ष यह राशि 1 करोड़ को पार कर जाएगी भारतीय शतरंज जगत के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है । जल्द ही आपको गर्मी की छुट्टियाँ इस्तेमाल करने के लिए कुछ ओर भी बड़े भारतीय टूर्नामेंट आ रहे है । खैर बात करे चेन्नई ओपन की तो उक्रेन के युवा ग्रांड मास्टर एडम तुखेव नें चेन्नई ओपन 2017 का खिताब अपने नाम किया वही इटली के ग्रांड मास्टर और टॉप सीड डेविड अल्बर्टों दूसरे स्थान पर रहे । एस नितिन भारतीय खिलाड़ियों में सर्वश्रेस्ठ रहे ,भारतीय शतरंज की राजधानी चेन्नई मे इस खेल को खेलना अपने आप में एक अनोखा अनुभव होता है पढे ये लेख ..

Contact Us