आज होगा फीडे ग्रांड स्विस का आगाज
25/10/2023 -आज शाम 7 बजे भारतीय समयानुसार बहुप्रतीक्षित फीडे ग्रांड स्विस के मुक़ाबले शुरू हो जाएँगे । दुनिया भर के 114 पुरुष खिलाड़ी और 50 महिला खिलाड़ी प्रतियोगिता मे भाग ले रहे है ,इसके साथ ही इस बात की उत्सुकता भी बढ़ जाएगी की कौन से दो खिलाड़ी ग्रांड स्विस के जरिये फीडे कैंडिडैट मे जगह बनाने जा रहे है । पुरुष वर्ग में भाग ले रहे शीर्ष वरीय फबियानों करूआना और आर प्रज्ञानन्दा पहले से ही फीडे कैंडिडैट में जगह बना चुके है ऐसे में देखना होगा की क्या हिकारु नाकामुरा , अलीरेजा फिरौजा , अनीश गिरि , डी गुकेश , रिचर्ड रापोर्ट ,लेवान अरोनियन जैसे कई नामचीन खिलाड़ी शीर्ष दो में जगह बनाने का हर प्रयास करेंगे ,यहाँ एक एक बात और बेहद रोचक हो सकती है और वो है फीडे सर्किट में डी गुकेश और अनीश के बीच चल रहा मुक़ाबला जिसमें किसी एक का बेहतर खेल दिखाना भी उन्हे कैंडिडैट की दौड़ में आगे खड़ा कर सकता है । प्रतियोगिता में कुल 11 राउंड खेले जाएँगे ।पढे यह लेख