लेवीटोव शतरंज 2023 : आनंद का शानदार प्रदर्शन
23/09/2023 -भारत के पाँच बार के विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय शतरंज के फटाफट फॉर्मेट रैपिड शतरंज में वापसी की है । क्लासिकल शतरंज से लंबे समय से दूर आनंद लगातार विश्वस्तर पर रैपिड शतरंज में नजर आ रहे है और इस बार वह नीदरलैंड में चल रहे लेवीटोव इंटरनेशनल शतरंज में दुनिया के नौ अन्य खिलाड़ियों के साथ डबल राउंड रॉबिन आधार पर कुल 18 राउंड का टूर्नामेंट खेल रहे है । फिलहाल दो दिन के बाद कुल 9 राउंड खेले जा चुके है और आनंद 5.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर चल रहे है । बड़ी बात यह है की आनंद नें अब तक शानदार खेल दिखाया है और 3 जीत और 5 ड्रॉ के परिणाम हासिल किए है । फिलहाल नेपोमनिशि और ग्रीसचुक 6 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । पढे यह लेख , देखे मुक़ाबले 📸 @LennartOotes