विश्व कप फाइनल : पहली बाज़ी ड्रॉ, आज के मुक़ाबले पर दुनिया की निगाहे!
23/08/2023 -एक ओर पूरी दुनिया की निगाह आज भारत के चंद्रयान के चंद्रमा पहुँचने पर लगी हुई है तो दूसरी ओर शतरंज प्रेमियों की निगाहे इस समय फीडे विश्व कप शतरंज के फाइनल पर लगी हुई है जहां हर कोई यह जानना चाहता है की क्या नॉर्वे के मैगनस कार्लसन अपने विश्व कप जीतने का सपना पूरा करेंगे या भारत के युवा आर प्रज्ञानन्दा सबसे कम उम्र मे यह खिताब जीतने का इतिहास रच देंगे । कल फाइनल का पहला मुक़ाबला कल खेला गया जो की बिना किसी परिणाम के समाप्त हो गया और ऐसे मे जब आज मैगनस कार्लसन सफ़ेद मोहोरो से खेलने उतरेंगे तो देखना होगा की प्रज्ञानन्दा किस रणनीति से उनका सामना करेंगे । अगर आज का मुक़ाबला भी बेनतीजा रहा तो फिर कल दोनों के बीच टाईब्रेक खेला जाएगा और प्रज्ञानन्दा के लिए खिताब जीतने की उम्मीद बढ़ सकती है क्यूंकी उन्होने टाईब्रेक मुक़ाबले में ही नामाकुरा और करूआना जैसे दिग्गजों को हराया है । पढे यह लेख देखे कल का मुक़ाबला । Photo : Maria Emelianova Chesscomm