
फीडे विश्व रैंकिंग : अर्जुन पहुंचे 62वे स्थान पर
04/04/2022 -भारत के सबसे तेजी से आगे बढ़ते सितारे अर्जुन एरिगासी नें ताजा विश्व शतरंज रैंकिंग मे अपने खेल जीवन के सबसे अधिक 2675 अंक हासिल करते हुए 62वां स्थान हासिल कर लिया है । अर्जुन नें बांग्लादेश लीग में हुए अपने नुकसान की भरपाई दिल्ली ओपन में करते हुए यह आंकड़ा छुआ है और अब यह 18 वर्षीय राष्ट्रीय चैम्पियन 2700 रेटिंग के आंकड़े से सिर्फ 25 अंक दूर है जो उसके मौजूदा लय को देखते हुए ज्यादा मुश्किल नहीं लगता है । अर्जुन विश्व के जूनियर खिलाड़ियों में भी तीसरे स्थान पर पहुँच गए है । भारतीय पुरुष खिलाड़ियों में विश्वनाथन आनंद (2751) , विदित गुजराती ( 2723) और पेंटाला हरीकृष्णा ( 2705 ) रेटिंग के साथ पहले तीन स्थान पर बने हुए है । पढे यह लेख