
एसएल नारायनन नें जीता काटोलिका इंटरनेशनल
09/03/2022 -वैसे तो शतरंज ओलंपियाड कब कहाँ होगा इस पर अभी अनिश्चितता के बादल छाए हुए है पर इसमें खेलने वाली भारतीय टीम में कौन शामिल होगा इसकी तस्वीर धीरे धीरे साफ हो रही है । कुछ दिन पहले अर्जुन एरिगासी के बेहतरीन प्रदर्शन से उनका स्थान टीम में तय नजर आ रहा है तो अब भारत के एसएल नारायनन नें इटली में काटोलिका इंटरनेशनल का खिताब जीतकर अपनी रेटिंग को 4 अंक बढ़ाते हुए 2662 अंको के साथ विश्व शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम में रहने का बेहद मजबूत दावा मजबूत कर लिया है । भारत के प्रग्गानंधा प्रतियोगिता में टाईब्रेक के आधार पर दूसरे तो जॉर्जिया के जुबावा बादुर तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख