
एना को हरा हरिका फीडे स्पीड चैस के सेमी फाइनल मे
26/06/2021 -फीडे महिला स्पीड चैस शतरंज मे बची एकमात्र भारतीय खिलाड़ी ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली नें लगातार दूसरे प्ले ऑफ मुक़ाबले मे शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमी फाइनल मे जगह बना ली है । विश्व की नौवे नंबर की खिलाड़ी हरिका नें क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे विश्व के सातवे नंबर की खिलाड़ी एना मुजयचूक को लगभग पूरे समय दबदबा बनाए रखते हुए 13.5-8.5 से पराजित किया । तीन अलग अलग टाइम फॉर्मेट मे हुए इस मुक़ाबले मे हरिका हर फॉर्मेट मे अन्ना से बीस साबित हुई । अब सेमी फाइनल मे हरिका को विश्व नंबर 5 रूस की लागनों काटेरयना से टक्कर लेनी होगी । पढे यह लेख