
क्रोशिया रैपिड : विश्वनाथन आनंद नें कोरोबोव को हराया
09/07/2021 -पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के लिए उम्र बस नंबर है यह बात हर बार उनके शानदार खेल से साबित हो जाती है । 16 माह बाद ऑन द बोर्ड शतरंज मे खेल रहे आनंद नें क्रोशिया ग्रांड चैस टूर के रैपिड मुकाबलों मे दूसरे दिन और बेहतर खेल दिखाते हुए 1 जीत और 2 ड्रॉ के साथ 2 अंक अर्जित किए । उन्होने चौंथे और छठे राउंड में क्रमशः अजरबैजान के ममेद्यारोव और रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से बाजी ड्रॉ खेली तो पांचवें राउंड में उक्रेन के अंटोन कोरोबोव को मात देते हुए प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की । सबसे आगे चल रहे रूस के इयान नेपोंनियची को छठे राउंड में मेजबान देश के इवान सरिक से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा । रैपिड के अंतिम दिन आनंद का मुक़ाबला , सरिक , नीदरलैंड के अनीश गिरि और पोलैंड के जान डुड़ा से होगा । पढे यह लेख