
इंडियन क्वालिफायर - अधिबन नें प्रग्गा को किया बाहर
08/05/2021 -टॉप सीड ग्रांड मास्टर भास्करन अधिबन नें मेल्टवाटर चैम्पियन चैस टूर मे जगह बनाने के लिए चल रहे इंडियन टूर क्वालिफायर टूर्नामेंट के क्वाटर फाइनल मे खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे आर प्रग्गानंधा को 3-1 से पराजित करते हुए शानदार अंदाज मे टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मे जगह बना ली है । अब अधिबन का सामना होगा वर्तमान राष्ट्रीय चैम्पियन अरविंद चितांबरम से जिन्होने आज सूर्या शेखर गांगुली को रैपिड 2-2 से ड्रॉ रहने के बाद ब्लिट्ज टाईब्रेक मे 1.5-0.5 से मात दी । वही दूसरे सेमी फाइनल मे कल युवा डी गुकेश और अर्जुन इरीगासी आमने सामने होंगे जिन्होने क्रमशः आज मित्रभा गुहा और हर्षा भारतकोठी को पराजित किया । पढे यह लेख देखे लाइव विडियो विश्लेषण भी