
फीडे कैंडीडेट R 10 - नेपोंनियची की मजबूत बढ़त
22/04/2021 -फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट हर एक बढ़ते राउंड मे समीकरण बदल रहा है , सबसे पहले फबियानों करूआना नें मकसीम लागरेव को मात देकर खुद की वापसी से सबको परिचित कराया तो अगले ही दिन अनीश गिरि नें जीत दर्ज कर ख़िताबी दौड़ मे बने रहने के संकेत दिये और जब ऐसा लगने लगा की नेपोंनियची की बढ़त को खतरा है नेपो नें शानदार जीत से अपनी बढ़त को 1 अंक की मजबूती दे दी और अब ऐसे मे जब सिर्फ 4 राउंड बाकी है नेपो को पीछे छोड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा हालांकि आने वाले राउंड मे फबियानों के पास यह मौका रहेगा । मैच अब एक दिन के विश्राम के बाद शुरू होंगे । पढे यह लेख