
स्किलिंग ओपन D 2: विदित नें दिखाई शानदार तैयारी
24/11/2020 -चैम्पियन चैस टूर के पहले पड़ाव स्किलिंग ओपन के दूसरे दिन भी काफी शानदार शतरंज खेलने को मिली । इस टूर मे पहली बार विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों से सामना कर रहे भारत के ग्रांडमास्टर विदित गुजराती वैसे तो दूसरे दिन भी कोई जीत हासिल नहीं कर सके और उन्होने चार मुक़ाबले ड्रॉ खेले पर दरअसल उन्होने विश्व नंबर 5 मकसीम लागरेव के खिलाफ कुछ ऐसा शानदार खेल दिखाया की सभी प्रभावित हुए बिना नहीं रहे । अपनी शानदार ओपनिंग की तैयारी के चलते वह मकसीम के खिलाफ जीत के बेहद करीब पहुँच गए थे पर वह जीत हासिल करने से चूक गए । विदित के सामने आज अंतिम 5 राउंड मे वापसी करते हुए टॉप 8 मे जगह बनाने और प्ले ऑफ खेलने का अंतिम मौका है ,उम्मीद है आज विदित प्रतियोगिता मे अपना सबसे बेहतर खेल दिखाएंगे । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर रात 10 .30 बजे से 3.30 बजे तक सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख