
सुपर जूनियर कप - रौनक नें किया प्रग्गानंधा को बाहर
09/12/2020 -सुपर जूनियर शतरंज के आरंभ से ही कुछ खास खिलाड़ियों और उनके बीच होने वाले मुकाबलों पर सबकी नजरे थी और ऐसा ही एक मुक़ाबला आज खेला गया जब क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे खिताब के दो सबसे तगड़े दावेदार खिलाड़ी प्रग्गानंधा और रौनक साधवानी का आपस मे मुक़ाबला हुआ ,दोनों के बीच के बेहद कड़े मुक़ाबले की उम्मीद थी और प्रग्गानंधा नें शुरुआती दो मैच मे एक अंक की बढ़त बनाते हुए मजबूत शुरुआत की पर इसके बाद रौनक नें बेहद शानदार खेल दिखाते हुए प्रग्गानंधा को 3.5-1.5 के अंतर से मात देते हुए सभी को चौंका दिया और सेमी फाइनल मे बेहतरीन अंदाज मे प्रवेश कर लिया । वहीं निहाल सरीन ,अभिमन्यु पौराणिक और अर्जुन इरीगासी भी अंतिम चार मे जगह बनाने मे कामयाब रहे । पढे यह लेख