
चैम्पियन शो डाउन 960 - कार्लसन -नाकामुरा सयुंक्त विजेता
14/09/2020 -सेंट लुईस चेस क्लब द्वारा आयोजित चैम्पियन शोडाउन शतरंज 960 का समापन कल रात अंतिम तीन राउंड के खेले जाने के साथ हो गया । 9 राउंड के टूर्नामेंट मे 6 अंक बनाकर विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और हिकारु नाकामुरा सयुंक्त विजेता बने हालांकि कार्लसन शायद एकल विजेता बन सकते थे पर ऐसा नहीं हो सका । कल तक आगे चल रहे लेवोन अरोनियन अंतिम दिन सिर्फ 1 अंक ही बना पाये और 5.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे । 960 शतरंज के वर्तमान विश्व चैम्पियन वेसली सो के लिए प्रतियोगिता मे अंतिम स्थान पर रहे अलीरेजा फिरौजा के सामने हारना उनके लिए सबसे ज्यादा नुसानदायक साबित हुआ और वह सयुंक्त विजेता बनने से चूक गए जबकि गैरी कास्पारोव नें अंतिम दिन लगातार तीन ड्रॉ खेलकर दिखाया की अभी भी उनमें शीर्ष स्तर पर मुक़ाबला करने की क्षमता खत्म नहीं हुई है । एक दिन के विश्राम के बाद अब रैपिड और ब्लिट्ज़ के मुकाबलों मे भारत के पेंटाला हरिकृष्णा भी खेलते नजर आएंगे । पढे यह लेख