
भारत नें रचा इतिहास - हम पहुंचे ओलंपियाड फाइनल
29/08/2020 -आखिरकार भारत नें इतिहास रचते हुए फीडे विश्व शतरंज ऑनलाइन ओलंपियाड के फाइनल मे प्रवेश कर लिया है । पोलैंड के खिलाफ शुरुआती झटके के बाद भारत नें ना सिर्फ जोरदार पलटवार किया बल्कि टाईब्रेक मे विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी की मदद से मुक़ाबला जीतकर फाइनल मे प्रवेश कर लिया । पूरी की पूरी भारतीय टीम नें अपनी वापसी की क्षमता दिखाकर यह साबित किया की वह कागज के नहीं असली सुपर पावर है । दो मैं से पहले मुक़ाबले मे भारत नें 2-4 की हार से शुरुआत की थी और फिर 4.5-1.5 से जीतकर हिसाब बराबर किया । अब चूकी भारत फाइनल पहुँच गया है तो भारत का पदक तो पक्का हो गया है फाइनल मे भारत यूएसए और रूस के मैच के विजेता से मुक़ाबला खेलेगा !हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर आज भी मैच का सीधा प्रसारण किया गया पढे यह लेख