
आखिरकार आनंद की वापसी ! गेलफंड को हराया !
27/07/2020 -मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग मे भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन के खेलने का उनके सभी प्रसंशक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे पर जब से लिजेंड्स ऑफ चैस टूर्नामेंट शुरू हुआ है विश्वनाथन आनंद अच्छा खेलने के बाद किसी भी राउंड मे जीत नहीं पाये थे और लगातार छह राउंड मे हार का एक अनचाहा सा रिकॉर्ड बन गया था पर अब आनंद वापस लौटे है एक शानदार जीत के साथ ।वैसे यह तो होना ही था और हर कोई जो उन्हे जानता है वह यह भी जानता है की आनंद कभी हार नहीं मानते और वापसी करना अच्छे से जानते है ! सातवे राउंड मे उन्होने बोरिस गेलफंड को 2.5-0.5 से मात देते हुए प्रतियोगिता मे आखिरकार पहला राउंड अपने नाम किया और बड़ी बात यह रही की उन्हे चौंथे राउंड की जरूरत ही नहीं पड़ी । आने वाले दो दिनो में अब आनंद के सामने चीन के डिंग लीरेन और उक्रेन के वैसली इवांचुक होंगे । पढे यह लेख