
एमजी टूर फ़ाइनल- अब कार्लसन -नाकामुरा टकराएँगे
13/08/2020 -विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें आखिरकार ग्रांड फाइनल्स टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है । चीन के डिंग लीरेन को लगातार तीसरे दिन मात देते हुए उन्होने खिताब के फाइनल मुक़ाबले के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया । पहले दिन डिंग से हारने के बाद यह कार्लसन की डिंग पर लगातार तीसरे दिन जीत थी ,हालांकि दूसरे और तीसरे दिन की तुलना में डिंग नें शानदार खेल दिखाते हुए कार्लसन को पूरे समय मुश्किल में डाले रखा और एक समय तो ऐसा आया जब लगा की शायद पांचवे दिन भी मुक़ाबला होगा क्यूंकी डिंग जीत के बेहद नजदीक पहुँच गए थे पर कार्लसन हमेशा मुश्किल समय में वापसी कर लेते है और एक बार फिर से कुछ ऐसा ही हुआ और अंतिम क्षणों में वापसी करते हुए कार्लसन नें 3.5-2.5 से जीत दर्ज करते हुए अमेरिका के हिकारु नाकामुरा से खेलने की पात्रता हासिल कर ली । पढे यह लेख देखे विडियो विश्लेषण भी ....