
स्वर्गीय शैलेश नेरलेकर स्मृति ऑनलाइन ब्लिट्ज़ स्पर्धा
11/06/2020 -कुछ समय पहले भारतीय शतरंज नें एक ऐसे साहसिक व्यक्ति को खोया था जिसकी कमी आज भी खलती है पर उसके बारे मे याद करते ही मन आज भी जोश से भर जाता है उस शख्स का व्यक्तित्व ही कुछ ऐसा था ,मैं बात कर रहा हूँ शैलेश नेरलेकर की , एक और उसकी शारीरिक अक्षमता को कोई सीमा ना थी तो दूसरी और उसके मानसिक बल की भी कोई सीमा नहीं थी । अपने मानसिक बल के कमाल से वह शतरंज का अंतर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड खिलाड़ी बना और जब तक जिया खूब शतरंज खेला और सबको खेलने के लिए प्रेरित किया । हिन्दी चेसबेस इंडिया शुरू होने पर सबसे जोशीला संदेश हमें शैलेश नें ही भेजा था क्यूंकी उसे अँग्रेजी पढ़ने मे दिक्कत आती थी । आने वाले 27 जून को हम प्ले चेस पर शैलेश की याद मे एक टूर्नामेंट के गवाह बनेंगे जिसे शैलेश के अच्छे दोस्त रहे विक्टोरियस शतरंज अकादमी के संचालक कपिल लोहाना आयोजित कर रहे है । 31000 रुपेय पुरुष्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट मे आप कैसे भाग ले सकते है पढे यह लेख