
लिंडोरस एबी रैपिड : अब कार्लसन पहुंचे सेमी फ़ाइनल
26/05/2020 -लिंडोरस एबी रैपिड चैलेंज शतरंज के सेमी फ़ाइनल में अब विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें भी जगह बना ली है । प्ले ऑफ मुकाबलों में कार्लसन का मुक़ाबला करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है और एक बार फिर उन्होने यह बड़ी ही आसानी से साबित कर दिया । बेस्ट ऑफ थ्री क्वाटर फ़ाइनल में उन्होने एक बार फिर वेसली सो को 2.5-0.5 से हराते हुए चौंथे मैच की जरूरत ही नहीं पड़ने दी । इस जीत से उनका स्कोर 2-0 हो गया और अब सेमी फ़ाइनल में उनके सामने होंगे हिकारु नाकामुरा जो की ना सिर्फ लीग चरण में शीर्ष पर थे बल्कि इस समय जबरजस्त लय में भी है । वही दूसरे सेमी फ़ाइनल की जंग अभी भी जारी है आज कार्याकिन नें डेनियल डुबोव को रोचक टाईब्रेक में मात देते हुए अपनी संभावना को बनाए रखा है अब कल डींग लीरेन - यू यांगी और डुबोव - कार्याकिन में से कोई दो सेमी फ़ाइनल में पहुँचने की निर्णायक जंग लड़ेंगे । पढे यह लेख ।