
फीडे ग्रांड स्विस :क्या आनंद बनाएँगे कैंडीडेट में जगह ?
07/10/2019 -फीडे ग्रांड स्विस शुरू होने में अब सिर्फ 2 दिन बाकी है और कल मतलब 8 अक्टूबर से खिलाड़ी आइल ऑफ मैन पहुँचने लगेंगे । फीडे के इतिहास में पहली बार होने जा रहे इस आयोजन पर दुनिया भर की नजरे टिकी हुई है और कारण साफ है की जीतने वाले खिलाड़ी को सीधे फीडे कैंडीडेट में जगह मिल जाएगी मतलब इस माह की 21 तारीख को हमें कैंडीडेट 2020 का चौंथा प्रतिभागी मिल जाएगा । खैर रोचक बात मेगनस कार्लसन और फबियानों करूआना का भी इसमे भाग लेना है । भारत की नजरे 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद पर लगी रहेंगी क्यूंकी उनके लिए यह कैंडीडेट में जगह बनाने का आखिरी मौका होगा । उनके अलावा भी भारत से पेंटाला हरिकृष्णा ,विदित गुजराती समेत कुल 15 भारतीय खिलाड़ी अपना दमखम लगाते नजर आएंगे । पढे यह लेख