
आरबी रमेश ने जीता मार्क ड्वोंरेसकी पुरस्कार
28/10/2019 -भारतीय शतरंज खिलाड़ी इस समय पूरे विश्व में अपने रोमांचकारी खेल से सभी को गौरवान्वित कर अपना परचम लहरा रहे है। इन्हीं खिलाड़ियों के बीच भारत के एक शानदार शतरंज प्रशिक्षक ने भी देश को गौरवान्वित होने का मौका दिया। वह नाम है ग्रांडमास्टर रामचंद्रन रमेश (आर बी रमेश) का जिन्होंने 18 अक्टूबर को फीडे ट्रेनर अवार्ड्स के तहत प्रतिष्ठित मार्क ड्वोंरेसकी पुरस्कार जीत शतरंज जगत में खुशी की लहर पैदा कर दी है। आरबी रमेश का नाम एक खिलाड़ी से ज्यादा अब पूरी दुनिया में एक प्रशिक्षक के तौर पर जाना जाता है । वर्तमान समय में भारत के कई बड़े नाम जैसे मुरली कार्तिकेयन ,अरविंद चितांबरम ,आर प्रग्गानंधा ,दिव्या देशमुख उनके प्रशिक्षण में भारत को गौरान्वित कर रहे है । रमेश का विश्व शतरंज संघ द्वारा सम्मान दरअसल भारतीय शतरंज जगत का भी सम्मान है । पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट