
प्राग मास्टर्स 2019 - हरिकृष्णा और विदित आएंगे नजर
04/03/2019 -प्राग में कल से होने जा रहे इंटरनेशनल फेस्टिवल में मास्टर्स और चैलेंजर्स में कल तीन भारतीय खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे । मास्टर्स वर्ग में केटेगरी XIX के सुपर ग्रांडमास्टर्स टूर्नामेंट की औसत रेटिंग 2715 है और प्रतियोगिता में कुल 10 दिग्गज खिलाड़ी नजर आएंगे । भारत के ये दोनों खिलाड़ी आनंद के बाद 2700 रेटिंग क्लब के अकेले खिलाड़ी है और देखना होगा की क्या इनमे से कोई खिताब का दावेदार बनकर सामने आएगा । प्रतियोगिता में कुल 9 राउंड राउंड रॉबिन आधार पर खेले जाएंगे । प्रतियोगिता में 2730 रेटिंग वाले हरिकृष्णा को पाँचवी सीडिंग तो 2711 रेटिंग वाले विदित को आठवीं वरीयता दी गयी है । इसी प्रतियोगिता में चैलेंजर वर्ग में भारत के नन्हें प्रग्गानंधा भी खेलते नजर आएंगे । 2532 रेटिंग के प्रग्गानंधा को प्रतियोगिता में 10 वी वरीयता दी गयी है । पढे यह लेख