
क्रैन्स कप इंटरनेशनल - हरिका नें खेले लगातार 5 ड्रॉ
12/02/2019 -विश्व शतरंज में इस समय महिला शतरंज को बढ़ावा देने के लिए कुछ खास प्रयास किए जा रहे है और यह विश्व शतरंज संघ के अलावा विभिन्न देशो के द्वारा भी किए जा रहे है । अभी कुछ दिनो पहले ही विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप की पूरी प्रक्रिया को पुरुषों की विश्व शतरंज चैंपियनशिप के जैसा ही बनाने का निर्णय विश्व शतरंज संघ ( फीडे ) नें लिया । कुछ दिनो पूर्व ही भारत में भी महिला ग्रांड मास्टर राउंड रॉबिन स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया । कुछ इसी तरह अमेरिका के प्रसिद्ध सेंट लुईस क्लब नें इस बार विश्व की दिग्गज महिला खिलाड़ियों के लिए क्रैन्स कप इंटरनेशनल का आयोजन किया है जिसमें विश्व भर की दिग्गज महिला खिलाड़ी भाग ले रही है । प्रतियोगिता का पुरूष्कार कुल 1,50,000 डॉलर रखा गया है । भारत का प्रतिनिधित्व यहाँ हरिका द्रोणावल्ली कर रही है और फिलहाल वह लगातार 5 ड्रॉ खेल चुकी है पढे यह लेख ।