
ग्रेंके क्लासिक का खिताब फेबियानों करूआना को !
11/04/2018 -ग्रेंके क्लासिक सुपर ग्रांडमास्टर टूर्नामेंट का खिताब अमेरिकन ग्रांड मास्टर नें एक अंक के फासले से अपने नाम कर लिया और यह साबित भी कर दिया की कैंडीडेट की उनकी जीत कोई तुक्का नहीं थी और वाकई उनके खेल का स्तर अपने चरम पर है और यह बात मेगनस के ताज के लिए खतरे की घंटी है । खैर पूरे टूर्नामेंट मे लय में नजर नहीं आए भारतीय ग्रांड मास्टर और वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें अंतिम मैच में कार्लसन को मुश्किल में डाल दिया था पर कार्लसन वापसी करने में कामयाब रहे और जीत तो दर्ज नहीं कर सके पर उन्हे ड्रॉ स्वीकार करना पड़ा । इस प्रतियोगिता से आनंद को रेटिंग में बड़ा नुकसान हुआ है और लाइव रेटिंग में वह अपने 15 सालों की सबसे कम रेटिंग पर जा पहुंचे हैं