
रेकेवेक ओपन:रापोर्ट से जीते अधिबन ,खिताब के करीब
14/03/2018 -रेकेवेक ओपन मे भारत के ग्रांड मास्टर भास्करन अधिबन नें हंगरी के ग्रांड मास्टर और टॉप सीड रिचर्ड रापोर्ट को मात्र 27 चालों में पराजित करते हुए लगातार ना सिर्फ अपनी अपनी 5 वी जीत दर्ज की बल्कि अब खिताब पर अपना कब्जा जमाने के लिए अंतिम राउंड में सिर्फ उन्हे ड्रॉ की दरकार है । निर्णायक राउंड के ठीक पहले उन्होने इस जीत के साथ ही 7 अंको के साथ एकल बढ़त कायम कर ली है । अंतिम राउंड में अधिबन अब टर्की के यिलमज मुस्तफा से मुक़ाबला खेलेंगे । अपना दूसरा महत्वपूर्ण ग्रांड मास्टर नार्म हासिल करने के बाद नन्हें सम्राट निहाल आज शांतिपूर्ण खेलते नजर आए आज भारत के निहाल सरीन और वैभव सूरी नें आपस में मुक़ाबला खेला और परिणाम बराबरी पर रहा । 9वे राउंड में 6 अंको पर खेल रहे एस किदाम्बी ,वैभव और निहाल की जीत भारत को अच्छी खबर दे सकती है ।