
नेशनल टीम - पीएसपीबी को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन !
13/02/2018 -पिछले कुछ बार के नेशनल टीम शतरंज चैंपियनशिप के अपने खराब रिकार्ड को दुरुस्त करते हुए पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बोर्ड की टीम नें इस बार सभी प्रमुख टीमों को पराजित करते हुए पुरुष वर्ग में सातवीं तो महिला वर्ग में लगातार पाँचवीं जीत दर्ज करते हुए खिताब जीतने का रास्ता साफ कर लिया है और अब उन्हे आने वाले राउंड में कमजोर टीमों से मुक़ाबला खेलना है और ऐसे में उनकी जीत लगभग एक औपचारिकता रह गयी है । पुरुष वर्ग में पीएसपीबी नें एयर इंडिया , एयरपोर्ट अथॉरिटी और रेल्वे ए और बी को आसानी से पराजित कर अपने खिताब को अपने पक्ष में लगभग कर लिया है तो महिला वर्ग में भी उन्होने एयर इंडिया , एयरपोर्ट अथॉरिटी ,एलआईसी और तमिलनाडू को पराजित कर अपना रास्ता साफ का लिया है । अब जबकि दो राउंड बाकी है देखना होगा की कौनसे टीम शीर्ष तीन में जगह बना पाती है और कौन बाहर जा सकती है ।