
चेन्नई ओपन - क्या कोई भारतीय जीतेगा खिताब ?
22/01/2018 -भोपाल से शुरू हुआ भारतीय ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट की सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव चेन्नई ओपन में पहुँच गयी है । छह राउंड के बाद भारत के दो खिलाड़ी दीपन चक्रवर्ती और कार्तिक वेंकटरमन पूर्व विजेता और अपने खिताब का बचाव करने उतरे उक्रेन के एडम तुखेव के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है और अब देखना होगा की क्या चेन्नई ओपन 2018 का खिताब कोई भारतीय खिलाड़ी अपने नाम कर पाता है या नहीं । खैर इन सब के बीच टॉप सीड तिमूर गरेव को चेन्नई ओपन में दो जोरदार झटके लगे जब उन्हे पहले दीपन नें तो फिर सिद्धान्त मोहापात्रा नें पराजित कर दिया । पढे लेख और अब तक हुए सारे मैच