
यूथ ओलंपियाड : रूस का हुआ सोना तो क्या भारत की होगी चाँदी
18/12/2017 -विश्व अंडर 16 शतरंज ओलंपियाड में रूस नें अपना दबदबा बनाए रखते हुए लगातार आठवीं जीत के सहारे अपना दमखम साबित करते हुए एक राउंड के पहले ही स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया है और किसी की हार या जीत इस परिणाम को प्रभावित नहीं कर सकेगी अब नजरे भारत ए पर है जिसने उज्बेकिस्तान को 3- 1 से परास्त कर रजत पदक पर अपनी पकड़ बनाए रखी है पर उसे हर हाल में आज कजाकिस्तान को भी पराजित करना होगा जो ज्यादा मुश्किल नजर नहीं आता पर इन सबके नीच आज इंडिया रेड रूस से टकराएगी और देखना होगा की क्या रूस अपनी लगातार नौवी जीत दर्ज करेगा या इंडिया रेड उसे आज चौंका देगी । पढे यह लेख