
नेशनल प्रीमियर R12 - ललित या अरविंद ? कौन होगा विजेता !
09/11/2017 -और आखिरकार वह समय आ ही गया जब हमें मिलेगा भारत का नवीन राष्ट्रीय शतरंज विजेता 2017 । पटना में कल इतिहास बनने का समय आ गया है अब देखना होगा कौन अपना नाम स्वर्णिम अक्षरो से दर्ज कराता है तो कौन रजत की शोभा बढ़ाता है । कौन होगा विजेता ललित बाबू या अरविंद चितांबरम पर देखा जाये तो दोनों नें अब तक अपने प्रदर्शन से यह दिखा दिया है की वह इस ताज के लायक तो है और कल के अंतिम मुक़ाबले में कौन अपनी श्रेष्ठता दिखा पाता है यह बात भारत का नया राष्ट्रीय विजेता तय करेगी । खैर आज ललित नें सुनील नारायनन पर जोरदार जीत से तो अरविंद नें हिमांशु शर्मा को पराजित कर अपनी उम्मीदे कायम रखी है । तो कल कौन जीतेगा बाजी और बनेगा भारत का नवीन राष्ट्रीय विजेता !! पढे और सुने यह लेख !