
आदि फीडे रैपिड रेटिंग : आरआर लक्ष्मण बने विजेता
23/09/2017 -वर्तमान राष्ट्रीय ब्लिट्ज़ चैम्पियन और भारत के लिए फटाफट फॉर्मेट मतलब ब्लिट्ज़ और रैपिड में सबसे मजबूत खिलाड़ियों में गिने जाने वाले ग्रांड मास्टर आरआर लक्ष्मण नें मध्य प्रदेश के मंडला में सम्पन्न हुआ आदि इंटरनेशनल रैपिड रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट जीत लिया । मध्य प्रदेश के इतिहास के पहले फीडे रैपिड आयोजन की खास बात यह थी की प्रतियोगिता में भारत के 20 वे ग्रांड मास्टर लक्ष्मण और 21वे ग्रांड मास्टर श्रीराम झा नें भाग लेकर इसे रोचक बना दिया और अगर कहे की इनके बीच होने वाला मैच ही सबसे बड़ा आकर्षण बन गया तो गलत नहीं होगा । श्रीराम दूसरे स्थान पर रहे तो मध्य प्रदेश के आईएम इलेक्ट अर्जुन तिवारी नें तीसरा स्थान हासिल किया । मध्य प्रदेश में पिछले कुछ समय शतरंज में लगातार बड़े आयोजन हो रहे है और आदि इंटरनेशनल नें भी अपने अच्छे आयोजन की छवि कायम रखी ।