
एशियन यूथ शतरंज : सात भारतीय खिलाड़ी बढ़त पर
05/04/2017 -ताशकंद से भारत का पुराना नाता है और राजनैतिक तौर पर ताशकंद से भारत के संबंध हमेशा अच्छे रहे है कभी रूस का हिस्सा रहे इस देश में शतरंज का हमेशा से ही एक खास स्थान रहा है और अब यह लगातार एशिया में अपनी पकड़ मजबूत करता नजर आ रहा है । शानदार इंतज़ामों के बीच एशियन यूथ चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों नें अपने शानदार खेल से अधिकतर वर्गो में अपनी उपस्थिती का एहसास सभी को करा दिया है । चार राउंड के बाद भारत के खिलाड़ी अधिकतर वर्गो में बढ़त पर है और अगर आने वाले दो राउंड में यह बढ़त हम कायम रख पाये तो निश्चित तौर पर हम ढेरो पदक की आशा इन नन्हें बच्चो से कर सकते है ! पढे यह लेख