
अरोनियन या नाकामुरा ? कौन जीतेगा बर्लिन ग्रां प्री का खिताब
14/02/2022 -बर्लिन फीडे ग्रां प्री के फाइनल का इंतजार अब खत्म होने को है ,पहले छह राउंड रॉबिन मुक़ाबले और उसके बाद सेमी फाइनल की बाधा को पार करते हुए यूएसए के हिकारु नाकामुरा और अधिकृत तौर पर पहली बार यूएसए से खेल रहे लेवोन अरोनियन फाइनल मे पहुँच चुके है । दोनों नें जिस अंदाज मे फाइनल तक का सफर बिना किसी दिक्कत के तय किया है यह कहना बड़ा की मुश्किल होगा की इनमें से कौन खिताब अपने नाम करेगा ,दोनों ही खिलाड़ी बिना किसी टाईब्रेक के यहाँ तक पहुंचे है ,एक और जहां अरोनियन बेहद शानदार लय मे नजर आ रहे है तो ऑनलाइन शतरंज के बादशाह नाकामुरा लंबे समय बाद क्लासिकल शतरंज मे धूम मचा रहे है । आपको क्या लगता है इनमें से कौन जीतेगा खिताब ?