
टाटा स्टील R6 : अर्जुन की पाँचवीं जीत ,विश्व टॉप 100 में बनाई जगह
22/01/2022 -टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट 2022में आज आखिर वह इतिहास बन गया जिस पर दुनिया भर की नजरे थी ,दुनिया भर में नयी सनसनी बनकर उभरे भारत के 18वर्षीय ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी ने चैलेंजर वर्ग में लगातार अपना पाँचवाँ मैच जीतकर विश्व के टॉप 100 खिलाड़ियों में अपनी जगह बना ली उन्होने आज भारत के दिग्गज ग्रांड मास्टर सूर्या शेखर गांगुली को पराजित करते हुए यह मुकाम हासिल किया ,5.5 अंको पर खेल अर्जुन की एकल बढ़त अब 1.5 के अंतर से और मजबूत ही गयी है । मास्टर्स में आज भारत के विदित गुजराती नें पोलैंड के यान डुड़ा के खिलाफ समन्वित खेल दिखाते हुए बाजी ड्रॉ पर रोक ली । दिन का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया खुद विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को पराजित करते हुए सयुंक्त बढ़त में खुद को शामिल कर लिया है । पढे यह लेख