
वेरगानी कप : भारत के ललित बाबू सयुंक्त बढ़त पर
05/01/2022 -31 देशो के 124 खिलाड़ियों के बीच खेले जा रहे वेरगानी कप इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट के तीन राउंड के बाद भारत के पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन रोहित ललित बाबू अपने तीनों मुक़ाबले जीतकर 7 अन्य खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । रोहित नें अब तक फ़िनलैंड के तीमों पाकोनेन , हमवतन मैरी गोम्स और जर्मनी के मैक्स हेस्स को पराजित किया है । भारत के अन्य खिलाड़ियों मे तीसरे राउंड के बाद प्रणीत वुपाला और अर्जुन कल्याण 2.5 अंक बनाकर खेल रहे है जबकि 10 खिलाड़ी 10 अंक बनाकर खेल रहे है । आपको बता दे की मेजबान इटली के 27 खिलाड़ियों के बाद भारत से सर्वाधिक 26 खिलाड़ी प्रतियोगिता मे भाग ले रहे है । पढे यह लेख