
अब पोलैंड में होगी विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ 2021
12/12/2021 -क्लासिकल विश्व शतरंज चैंपियनशिप में तो मेगनस कार्लसन नें अपना ताज बचा लिया है लेकिन दो हफ्ते से भी कम समय में उन्हे अब अपना रैपिड और ब्लिट्ज़ का ताज बचाने की चुनौती होगी , खैर उन्हे अपना विश्व खिताब बचाने के लिए कजाकिस्तान नहीं जाना होगा अब उन्हे अपने खिताब का बचाव पोलैंड मे करना होगा । कजाकिस्तान मे कोविड के नए वायरस के चलते वहाँ की सरकार नें आने वाले यात्रियो पर कड़े प्रतिबंध लगा दिये है और इस कारण फीडे ने रिकॉर्ड कम समय मे प्रतियोगिता को पोलैंड मे स्थानांतरित करते हुए शानदार काम किया है । पढे यह लेख