
एमपी मास्टर्स क्लासिक R3&4 : एंजेला नें बनाई बढ़त
24/11/2021 -एमपी मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में क्लासिकल चैंपियनशिप का दूसरा दिन पूरी तरह से उलटफेर के नाम रहा और टूर्नामेंट के शीर्ष दो इंटरनेशनल मास्टर को हार का सामना करना पड़ा । अब तक खेले गए चार राउंड के बाद कोलम्बिया की महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ 3.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रही है है ,चौंथे राउंड में एंजेला नें इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा से ड्रॉ खेला । खैर इससे पहले तीसरे राउंड मे पहले दिन अपने दोनों मुक़ाबले हारने वाले सिद्धान्त गायकवाड नें दिनेश शर्मा को तो आंजनेय पाठक नें टॉप सीड विक्रमादित्य कुलकर्णी को पराजित करते हुए सारे टूर्नामेंट का समीकरण पलट दिया । अब बचे हुए दो दिन मे तीन राउंड और खेले जाएँगे और फिर ब्लिट्ज़ और रैपिड टूर्नामेंट खेला जाएगा । पढे यह लेख